Delhi Latest News: रनहोला के पास नंगली विहार में रहने वाली मां को क्या पता कि जिस बच्चे को वह मौसी के घर जाने की इजाजत दे रही है, उसका शव अगले दिन सुबह पास के छठ घाट तालाब में मिलेगा. जी हां, यह उस सिंगल मदर की दर्दनाक कहानी है, जो अब केवल यही रोते हुए यही बोल पा रही है कि मैंने, उसे जाने की इजाजत क्यों दी?


दरअसल, दिल्ली के नंगली विहार छठ घाट तालाब में 11 अगस्त को एक लड़के की नहाते समय डूबने से मौत हो गई. इसका खुलासा 12 अगस्त को उस समय हुई जब बच्चे का शव छठ घाट तालाब में मिला. इससे पहले मृतक के परिजन यह सोचकर उसकी तलाश में जुटे थे कि वो कहीं गायब हो गया है. 


दिल्ली पुलिस को 11 अगस्त को एक लड़के के गायब होने की सूचना पहली बार पीसीआर कॉल के जरिए मिली थी. पुलिस भी लड़के की तलाश में जुटी ही थी कि अगले दिन उसे एक अन्य कॉल के जरिए सूचना मिली कि छठ घाट के तालाब से उसे एक बच्चे का शव मिला है. सूचना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तो उसे जानकारी मिली कि यह उसी बच्चे का शव है, जिसके बारे में उसे एक दिन पहले पीसीआर कॉल के जरिए लापता होने की सूचना मिली थी.  


छठ घाट तालाब में नहाने गया था लड़का 


दिल्ली पुलिस की अभी तक की जांच के मुताबिक 11 अगस्त को मृतक लड़का 10 साल के एक और लड़के के साथ बारिश के समय छठ घाट में नहा रहा था. उसके बाद से उसका कोई अता पता नहीं चला. दिल्ली पुलिस को इस घटना की पहली बार इसकी सूचना 11 अगस्त को पीसीआर कॉल के जरिए मिली. मृतक छात्र एमसीडी स्कूल बापरोला में पढ़ता था. 


मृतक के शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान


दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 12 अगस्त को सुबह 8 बजकर 17 मिनट पर पुलिस को पता चला कि लड़के का शव छथ घाट में मिला. मृतक लड़के के परिजन शव को अपने घर ले गए. छठ घाट के तालाब में शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने लड़के के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल भेज दिया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि मृतक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे.


पुलिस अधिकारी के अनुसार फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ अपराध टीम ने मौके का मुआयना किया. पुलिस ने जांच के क्रम में लड़के के घर के पास स्थापित कई सीसीटीवी फुटेज और छठ घाट की भी जांच की. जांच में पाया गया कि मृतक लड़का घटना के समय एक और 10 वर्षीय छात्र के साथ उसे छठ घाट में प्रवेश करते हुए देखा था. 


जांच के दोरान 10 साल के लड़के ने बताया कि जब दो घंटे के बाद भी उसे नहीं देखा तो वह यह सोचकर अपने घर आ गया ​कि वो भी अपने घर चला गया. इसके बाद पुलिस ने मृतक लड़के के शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद उसे शव को परिजनों को सौंप दिया. दिल्ली पुलिस की अब तक की अनुसार लड़के की मौत डूबने से हुई. 


'आधुनिक स्वतंत्रता सेनानी हैं अरविंद केजरीवाल', दिल्ली में झंडा फहराने के बाद बोले कैलाश गहलोत