NIOS Class 10th & 12th Exams 2022 Registration Begins: एनआईओएस (NIOS) यानी राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS Exams 2022) के क्लास दसवीं और बारहवीं में रजिस्ट्रेशन (NIOS 10th & 12th Registrations 2022) आज यानी 01 जून 2022 दिन बुधवार से शुरू हो गए हैं. वे छात्र जो एनआईओएस से 10वीं और 12वीं (NIOS Class 10th & 12th Application 2022) करना चाहते हैं, वे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपेन स्कूलिंग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एनआईओएस की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – nios.ac.in राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान द्वारा दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं (NIOS Class 10th & 12th Exams 2022) इस साल अक्टूबर या नवंबर के महीने में आयोजित की जा सकती हैं.


ये है लास्ट डेट –


राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान से दसवीं और बारहवीं (NIOS Class 10th & 12th Registrations 2022) करने के लिए एक सीमित समय तक ही आवेदन किए जा सकते हैं. इसके लिए लास्ट डेट 30 जून 2022 तय की गई है. इस तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें.


इतनी देनी होगी फीस –


एनआईओएस 2022 परीक्षा (NIOS Exams 2022 Application Fees) के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को प्रति विषय 250 रुपए शुल्क देना होगा. प्रैक्टिकल सब्जेक्ट्स के लिए फीस 120 रुपए है. इस बाबत एनआईओएस ने ट्विटर पर नोटिस जारी किया है.



क्या लिखा है नोटिस में –


इस बाबत जारी नोटिस में एनआईओएस ने लिखा है, ‘माध्यमिक और सीनियर सेकेंडरी पाठ्यक्रमों के लिए एनआईओएस की अगली सार्वजनिक परीक्षा अक्टूबर/नवंबर 2022 के दौरान आयोजित की जानी है. ऑनलाइन पंजीकरण और परीक्षा शुल्क का भुगतान 1 जून 2022 से शुरू किया जाएगा.’


यह भी पढ़ें:
RSMSSB Exams 2022: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया साल 2022-23 का कैलेंडर, जानें – किस तारीख पर होगा कौन सा एग्जाम


UPSC Results 2022: जानिए उस कोचिंग के बारे में, जहां से UPSC टॉपर श्रुति शर्मा ने की पढ़ाई, जहां मुफ्त में मिलती है ये सुविधा 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI