Nirbhaya Case: निर्भया केस के 12 साल, मां आशा देवी बोलीं- 'दुख की बात है कि अभी भी...'
Nirbhaya Mother News:: निर्भया की मां आशा देवी ने कहा कि महिला सुरक्षा के मुद्दे पर स्थिति और बदतर हो गई है. पहले लोगों के मामले कोर्ट तक पहुंच जाते थे लेकिन आज तो कुछ भी नहीं हो रहा.
Delhi News: देश को झकझोर देने वाले निर्भय केस के 12 साल पूरे हो गए हैं. निर्भया की मां ने मीडिया से बातचीत में कहा कि दुख की बात है कि बेटियों को सुरक्षित करने के लिए हमें आज भी संघर्ष करना पड़ रहा है. 16 दिसंबर 2012 की रात को निर्भया का चलती बस में गैंगरेप किया गया था. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. निर्भया केस के चार दोषियों को करीब आठ साल बाद फांसी दे दी गई थी.
पीटीआई से बातचीत में निर्भया की मां आशा देवी ने कहा, ''आज पूरा 12 साल हो गया चीजें वैसी की वैसी दिख रही हैं. बहुत दुख के साथ हम कहना चाहते हैं कि 7-8 साल हमने अपने लिए संघर्ष किया. दुख की बात यह है कि आज भी हालात वैसे ही हैं. अब तो और बदतर हो गए हैं. दूर-दूर तक उम्मीद ही नहीं दिखती है किसी को इंसाफ मिलेगा. पहले तो मुजरिम पकड़े जाते थे, कोर्ट तक केस जाता था.''
VIDEO | "Today, it's been 12 years... things are the same as it were then. I want to say this with great pain that the struggle is still continuing to ensure that our girls remain safe, however, the situation has not changed. Things have become worse now. There is no hope of any… pic.twitter.com/aU59YPLYDX
— Press Trust of India (@PTI_News) December 16, 2024
आशा देवी ने कहा, ''अब तो वह भी नहीं लग रहा है . केस हुआ, दो-चार दिन धरना प्रदर्शन हुआ और मामला खत्म. बहुत दुख के साथ कहना पड़ता है कि अब कोई उम्मीद ही नहीं है कि हमारे देश में बच्चियां सुरक्षित होंगी. आगे उनका क्या भविष्य है. किस समाज में रह रहे हैं और समाज कहां जा रहा है.''
सिस्टम में सुधार की जरूरत- आशा देवी
उन्होंने आगे कहा, ''12 साल हो गया, निर्भया को इंसाफ मिल गया, दोषियों को सजा मिल गई. इतनी घटनाएं पहले भी हुई और अभी भी हो रही हैं. हमको नहीं लगता कि किसी को इंसाफ मिला, कोई रास्ता निकालकर मुजरिम बाहर आ जाते हैं और बाहर आकर घटना करते हैं. हमारे समाज में और हमारे सिस्टम में सुधार की जरूरत है.''
य़े भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बुलाई महिला अदालत, क्या हैं इसके मायने?