कोलकाता डॉक्टर रेप मामले में निर्भया की मां का बयान, 'बच्ची को इंसाफ मिले और जो...'
RG Kar Hospital Rape Case: निर्भया की मां ने कहा कि डॉक्टर्स 24-24 घंटे अस्पताल में रहते हैं. जितना जल्द डॉक्टर्स को न्याय मिलेगा, उतनी जल्द अस्पताल के हालात ठीक होंगे.
Nirbhaya Mother on Kolkata Doctor Rape and Murder Case: कोलकाता की घटना के विरोध में डॉक्टरों की देशव्यापी हड़ताल जारी है. दिल्ली के सभी प्रमुख अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर कोलकाता की पीड़िता के लिए इंसाफ की मांग और सुरक्षा चिंताओं को लेकर विरोध प्रदर्शन और मार्च कर रहे हैं. इस बीच निर्भया की मां आशा देवी का भी बयान सामने आया है. उन्होंने भी कहा है कि डॉक्टरों की मांग पूरी हो और बच्ची को इंसाफ मिले.
निर्भया की मां ने कहा, ''डॉक्टरों की मांगे पूरी हो, कल को कोई डाक्टर पर भी हमला कर सकता है. बच्ची को इंसाफ मिले और जो डॉक्टर को असुविधा है, वह भी उन्हें मिले. डॉक्टर्स 24-24 घंटे अस्पताल में रहते हैं. जितना जल्द डाक्टर को न्याय मिलेगा, उतनी जल्द अस्पताल के हालात ठीक होंगे.''
उन्होंने आगे कहा, ''सीबीआई को केस देने के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठी होती है और तोड़फोड की जाती है. यह तो साफ दिखाई दे रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी महिला हैं तो उन्हें साफ सुथरे तरीके से मामले को देखना चाहिए था. आखिर डॉक्टर्स क्यों धरना दे रहे हैं? सरकार को इसे देखना चाहिए.''
आशा देवी ने ये भी कहा कि केस को साफ सुथरे तरीके से रखा जाना चाहिए. मुख्यमंत्री को घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी. 6 दिन हो गए लेकिन अभी तक एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. ऐसे में मृतक लड़की के मां-बाप और डाक्टरों को कैसे लगेगा कि उनके साथ न्याय होगा?
बता दें कि कोलकाता के एक अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ कथित रेप और हत्या के विरोध में डॉक्टर्स की हड़ताल तेज होती जा रही है. पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली के प्रमुख निजी अस्पताल भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होते हुए अपनी ओपीडी, वैकल्पिक सर्जरी और आईपीडी सेवाएं बंद कर दीं.
राजधानी में रेजिडेंट डॉक्टर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. शुक्रवार को हड़ताल के छठे दिन सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पताल भी इसमें शामिल हो गए हैं. सर गंगा राम, फोर्टिस और अपोलो जैसे अस्पतालों ने भी अपनी ओपीडी, वैकल्पिक सर्जरी सेवाएं बंद कर दी हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में सीवर ओवरफ्लो की शिकायत पर एक्शन में मंत्री आतिशी, चीफ सेक्रेटरी को दिया यह निर्देश