NIRF Rankings 2022 Top Colleges In India From Delhi University: नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) ने एनआईआरएफ कॉलेज रैंकिंग (NIRF Top 10 Colleges) जारी कर दी है. यूनियन एजुकेशन मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान (Union Education Minister Dharmendra Pradhan) ने आज यानी 15 जुलाई के दिन ऑनलाइन एनआईआरएफ रैंकिंग जारी की. इस रैंकिंग में टॉप टेन कॉलेजेस में दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के पांच कॉलेजों का नाम शामिल है. खास बात ये है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस (Miranda House) ने इसमें पहला स्थान प्राप्त किया है. जानते हैं इस सूची में शामिल बाकी डीयू (DU) के कॉलेज कौन से हैं.


पहले पायदान पर रहा मिरांडा हाउस –
एनआईआरएफ की रैंकिंग में पहले स्थान पर दिल्ली यूनिवर्सिटी का मिरांडा हाउस कॉलेज रहा. दूसरा स्थान मिला हिंदू कॉलेज को. ये भी जान लें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने अपनी जगह खोयी और ये दूसरे पायदान पर कायम नहीं रह सका.


डीयू का कौन सा कॉलेज किस नंबर पर –
डीयू के ही लेडी श्रीराम कॉलेज को सूची में पांचवा स्थान मिला और आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज ने सातवां स्थान प्राप्त किया. दसवें स्थान पर रहा किरोड़ी मल कॉलेज. इस प्रकार टॉप टेन कॉलेजों की लिस्ट में पांच कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी के हैं.


देखिए टॉप टेन कॉलेजों की सूची –
अगर टॉप टेन कॉलेजों की सूची की बात करें तो लिस्ट इस प्रकार है.



  • पहला स्थान – मिरांडा हाउस, दिल्ली

  • दूसरा स्थान – हिंदू कॉलेज, दिल्ली

  • तीसरा स्थान – प्रेसिडेंसी कॉलेज, बंगलुरू

  • चौथा स्थान – लोयोला कॉलेज, चेन्नई

  • पांचवां स्थान – लेडी श्रीराम कॉलेज, दिल्ली

  • छटवां स्थान – पीएसजीआर कृष्णम्मल कॉलेज फॉर विमेन, तमिलनाडु

  • सातवां स्थान – आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज, नई दिल्ली

  • आठवां स्थान – सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता

  • नौंवा स्थान – रामकृष्णन मिशन विद्यामंदिर, हावड़ा

  • दसवां स्थान – किरोड़ी मल कॉलेज, नई दिल्ली


यह भी पढ़ें:


UPSSSC Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश में मुख्य सेविका के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, याद रखें आवेदन से जुड़ी ये जरूरी तारीखें 


RPSC Recruitment 2022: राजस्थान में 461 Senior PTI टीचर पदों पर निकली भर्ती, कल से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI