(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
NIRF Rankings 2022: एनआईआरएफ की बेस्ट यूनिवर्सिटी की सूची में JNU और Jamia दूसरे व तीसरे स्थान पर, देखें टॉप टेन पायदानों पर किसने बनाई जगह
NIRF Ranking 2022 Best Universities: यूनियन एजुकेशन मिनिस्टर द्वारा जारी एनआईआरएफ रैंकिंग में दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया और जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी टॉप टेन लिस्ट में शामिल हैं.
NIRF Rankings 2022 Released, JNU & JMI In Top 10 Universities Of India: मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन (Ministry Of Education) ने एनआईआरएफ रैंकिंग्स (NIRF Rankings 2022) जारी कर दी हैं. इस रैंकिग में टॉप टेन यूनिवर्सिटीज में से दो जगहों पर दिल्ली (Delhi) की जामिया और जेएनयू यूनिवर्सिटी ने जगह बनाई है. ये रैंकिंग्स यूनियन एजुकेशन मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान (Union Education Minister Dharmendra Pradhan) द्वारा आज ऑनलाइन जारी की गईं. इस लिस्ट में पहले पायदान पर रही आईआईएससी, बंगलुरू (IISc Bangalore), दूसरा स्थान पाया जेएनयू दिल्ली (JNU, Delhi) ने और तीसरे स्थान पर दिल्ली की जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी (JMI Delhi) रही.
इस वेबसाइट पर चेक करे रैंकिंग –
एनआईआरएफ द्वारा जारी इन रैंकिंग्स को देखने के लिए एनआईआरएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाया जा सकता है, जिसका पता है – nirfindia.org बता दें कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc Bangalore) ने फिर से पहले स्थान पर कब्जा किया है. इस बार बीएचयू यानी बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU Varanasi) छटवीं पोजीशन पर खिसक गई.
यहां देखें टॉप टेन लिस्ट –
एनआईआरएफ रैंकिंग में टॉप टेन पर ये यूनिवर्सिटीज रहीं. इस सूची में नाम पहले से दूसरे फिर तीसरे इस क्रम में दिया जा रहा है. ये भी जान लें कि इस बार भी दिल्ली यूनिवर्सिटी टॉप टेन में जगह नहीं बना पाई. पिछले साल के आंकड़े देखें तो साल 2021 में डीयू को 12वां स्थान मिला था, जबकि 2020 में 11वां.
- भारतीय विज्ञान संस्थान, बंगलुरु
- जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
- जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली
- जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता
- अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर
- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी
- मणिपाल उच्च शिक्षा अकादमी, मणिपाल
- कलकत्ता विश्वविद्यालय, कोलकाता
- वेल्लोर प्रौद्योगिकी संस्थान, वेल्लोर
- हैदराबाद विश्वविद्यालय
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI