NIRF Rankings 2024 List: देशभर के कॉलेजों की रैंकिंग में दिल्ली का जलवा बरकरार है. नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) ने सोमवार को कॉलेजों की रैंकिंग जारी कर दी है. इस रैंकिंग में टॉप-10 में 6 कॉलेज दिल्ली के हैं. वहीं, अगर हम टॉप-3 की बात करें तो इसमें तीनों कॉलेज भी दिल्ली के हैं. 


केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने NIRF 2024 की लिस्ट जारी की है. हिंदू कॉलेज रैंकिंग में पहले नबंर पर है. मिरांडा हाउस को पछाड़ कर हिंदू कॉलेज नंबर वन बना है. वहीं सेंट स्टीफंस कॉलेज की रैंकिंग में काफी सुधार हुआ है. स्टीफंस कॉलेज 14वें नंबर से तीसरे नंबर पर पहुंचा है.


NIRF 2024 रैंकिंग में देश के बेहतर कॉलेज



  • हिंदू कॉलेज, दिल्ली

  • मिरांडा हाउस, दिल्ली

  • सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली

  • रामकृष्ण मिशन विवेकानंद सेंटेनरी कॉलेज, कोलकाता

  • आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज, दिल्ली

  • सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता

  • पीएसजीआर कृण्णाम्मल कॉलेज फॉर वुमेन, कोयंबटूर

  • लोयोला कॉलेज, चेन्नई

  • किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली

  • लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमेन, दिल्ली


NIRF रैंकिंग 2024 की अलग-अलग कैटेगरी


NIRF रैंकिंग 2024 अलग-अलग कैटेगरी में जारी की गई है. उच्च शिक्षण संस्थानों को 13 कैटेगरी में बांटा गया है. इसमें यूनिवर्सिटी, मेडिकल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, लॉ, वास्तुकला, कॉलेज, रिसर्च, फॉर्मेसी, डेंटल चिकित्सा, कृषि और इससे संबंधित क्षेत्र और इनोवेशन शामिल है.


इंजीनियरिंग में आईआईटी मद्रास टॉप पर


इंजीनियरिंग कॉलेज की बात करें तो इस रैंकिंग में आईआईटी मद्रास को टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज है. इसका मतलब ये हुआ कि आईआईटी मद्रास का प्लेसमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर, पढ़ाई दूसरे कॉलेजों से बेहतर हैं. आईआईटी मद्रास ने लगातार पांचवें साल ये स्थान हासिल किया. वहीं, मैनेजमेंट में IIM अहमदाबाद, बेंगलुरू और कोलकाता शीर्ष-5 में जगह बनाने में कामयाब रहे. 


वहीं, NIRF रैंकिंग के मुताबिक भारतीय विज्ञान संस्थान (IISC), बेंगलुरू को सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी का दर्जा मिला है. फॉर्मेसी कैटेगरी में टॉप-3 में हैदराबाद, जामिया हमदर्द और बिट्स पिलानी का दबदबा रहा. 


इसके साथ ही अगर हम लॉ कॉलेज की बात करें तो एनएलएसआईयू बेंगलुरु देश में सबसे बेस्ट स्कूल है. बता दें कि इस बार NIRF रैंकिंग में शामिल होने के लिए 10 हजार से अधिक आवेदन मिले थे.


ये भी पढ़ें:


CM अरविंद केजरीवाल की जगह 15 अगस्त को मंत्री आतिशी फहराएंगी झंडा, आदेश जारी