Delhi News: एनआईआरफ (NIRF) की 2024 की रैंकिंग में दिल्ली की तीन यूनिवर्सिटी शामिल हैं. जेएनयू दूसरे नंबर पर, जामिया मिलिया इस्लामिया तीसरे और दिल्ली यूनिवर्सिटी छठे नंबर पर शामिल हैं. भारत के शिक्षा मंत्रालय ने इंडिया रैंकिंग्स 2024 जारी किया है जिसमें भारतीय विश्वविद्यालयों के प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग शामिल की गई है. इसमें दिल्ली के अलावा बेंगलुरु, वाराणसी, कोलकाता और वेल्लोर के संस्थान भी  शामिल हैं.


भारत की टॉप टेन यूनिवर्सिटी/शिक्षण संस्थान में पहले पायदान पर इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस (बेंगलुरु), दूसरे स्थान पर जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (दिल्ली) और तीसरे स्थान पर जामिया मिल्लिया इस्लामिया (दिल्ली) है. इसके बाद मणिपाल का मणिपाल अकैडमी ऑफ हायर एजुकेशन, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बनारस), दिल्ली विश्वविद्यालय, अमृता विश्व विद्यापीठम (कोयंबटूर), अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (अलीगढ़), जाधवपुर यूनिवर्सिटी (कोलकाता) और वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (वेल्लोर) शामिल है.


जेएनयू
1969 में स्थापित इस यूनिवर्सिटी का नाम देश के प्रथम प्रधानमंत्री के ऊपर रखा गया है. यह यूनिवर्सिटी उत्कृष्ट शिक्षा व्यवस्था, फैकल्टी और सामाजिक विज्ञान विषय में शोध को लेकर जानी जाती है. इस यूनिवर्सिटी से पढ़े हुए स्टूडेंट्स कई बड़ें पदों पर कार्यरत हैं. जेएनयू करीब 1000 एकड़ में फैला हुआ है. इसमें 7300 स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं जो 17 हॉस्टल्स में रहते हैं.


जामिया मिल्लिया इस्लामिया
नेशनल यूनिवर्सिटी जामिया मिल्लिया इस्लामिया की स्थापना 1920 में हुई थी. 1962 में इसे डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया गया था. हालांकि 1988 में इसे संसद ने एक विधेयक पारित कर इसे सेंट्रल यूनिवर्सिटी घोषित कर दिया. इस यूनिवर्सिटी से हर साल हजारों स्टूडेंट्स ग्रैजुएशन एवं पोस्ट ग्रैजुएशन की डिग्री हासिल करते हैं. जामिया यूनिवर्सिटी 239 एकड़ में फैला हुआ है. इसने अपनी रैंकिंग बरकरार रखी है.


दिल्ली विश्वविद्यालय
दिल्ली विश्वविद्यालय को टॉप टेन में छठा स्थान मिला है. इस बार इसकी रैंकिंग में सुधार हुआ है क्योंकि 2023 में इसकी रैंकिंग 11 आई थी. इस यूनिवर्सिटी से पढ़ने का सपना देश के लाखों युवा देखते हैं. छोटे शहरों के युवाओं में इस यूनिवर्सिटी का खासा क्रेज है जो यहां कला, विज्ञान और वाणिज्य की पढ़ाई के लिए आते हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय की स्थापना 1922 में हुई थी. इसके अंतर्गत कुल 68 कॉलेज हैं.


ये भी पढ़ें- 15 अगस्त को आतिशी फहराएंगी झंडा, जेल में CM केजरीवाल से मुलाकात के बाद गोपाल राय का आदेश