Delhi News: बिहार विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण पर प्रदेश के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के सेक्स ज्ञान सामने आने के बाद से देशभर में राजनीति चरम पर है. बीजेपी (BJP) सहित अधिकांश दलों के नेताओं ने नीतीश कुमार के इस बयान की तीखी आलोचना की है. इस मसले पर तीव्र विरोध को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने न केवल बयान वापस ले लिया है, बल्कि उन्होंने माफी भी मांग ली है.
जनसंख्या नियंत्रण पर सीएम नीतीश कुमार के अपने बयान से यू-टर्न के बावजूद यह मामला अब थमने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार बीजेपी नेताओं ने सीएम से इस्तीफे की मांग की है तो दिल्ली स्थित बिहार भवन (Bihar Bhawan) पहुंचकर बीजेपी के नेता बिहार सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
नीतीश दें सीएम पद से इस्तीफा
दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के अघ्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रदर्शन के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में महिलाओं के लिए अभद्र भाषा का उपयोग किया है. यह पूरी तरह से निंदनीय है. यह भारतीय लोकतंत्र का भी अपमान है. भारत में नारी को देवी की तरह पूजने की परंपरा है. इसके बावजूद नारी शक्ति के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल चिंतनीय है. उन्होंने कहा कि मुझे तो घृणा आती है. ऐसे शब्दों को बोलना तो दूर, हम तो सुन भी नहीं सकते. बिहार के सीएम के लिए ये शर्म की बात है. उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.
बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण पर बोलते समय गलत शब्दों का इस्तेमाल किया था. उसके बाद से उनके बयान को लेकर पटना से लेकर दिल्ली तक सियासी बवाल मचा है. हालांकि, बड़े पैमाने पर विरोध के बाद उन्होंने मीडिया के सामने और सदन से माफी मांग ली है. साथ ही ये भी कहा है कि मैं शर्मिंदा हूं.