Nitish Kumar Arvind Kejriwal Meeting: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं. दोनों नेताओं के बीच बातचीत शुरू हो गई है. नीतीश कुमार के साथ बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, जेडीयू के अध्यक्ष ललन सिंह और आरजेडी सांसद मनोज झा भी मौजूद हैं. इस मुलाकात पर मनोज झा ने कहा कि मुलाकात होगी तो मायने भी निकलेंगे.


इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर दोपहर के भोज पर हुई बैठक में नीतीश कुमार, राहुल गांधी और तेजस्वी के अलावा जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, बिहार सरकार के मंत्री संजय झा, राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद और बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह मौजूद रहे. 


नीतीश कुमार ने कहा कि यहां अंतिम रूप से बातचीत हो गई और इसी के आधार पर आगे अधिक से अधिक दलों को साथ लाना है. उन्होंने कहा, ‘‘हम अधिक से अधिक पार्टियों को पूरे देश में एकजुट करने का प्रयास करेंगे. सब लोग सहमति जताएंगे, एकसाथ बैठेंगे, मिलकर चलेंगे. यह बात तय हुई है. अंतिम तौर पर बात हो गई है, उसी के आधार पर आगे चलेंगे. जितने लोग सहमत होंगे, उन सभी लोगों के साथ मिलकर आगे की चीजें तय करेंगे.’’ यह पूछे जाने पर कि कितने दल साथ आएंगे तो बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘जिस दिन बैठेंगे, उस दिन जानिएगा. बहुत ज्यादा लोग इकट्ठा होंगे.’’


नीतीश कुमार पहले भी कई बार कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों को 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए हाथ मिलाने की सलाह दे चुके हैं. इसी साल फरवरी में कुमार ने इस बात पर जोर दिया था कि यदि कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल 2024 का लोकसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ते हैं, तो बीजेपी 100 से कम सीटों पर सिमट जाएगी.


Delhi Mayor Election: एमसीडी मेयर चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट, जारी हुई अधिसूचना, अब प्रत्याशी कर सकते हैं ये काम