Nitish Kumar-Arvind Kejriwal On PM Candidate: दिल्ली (Delhi) में बुधवार को बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली (Delhi) के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकत की. इस मुलाकात को 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले विपक्ष को एकजुट करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है. इस मौके पर जब पत्रकारों ने अरविंद केजरीवाल से पूछा कि 'क्या नीतीश कुमार में पीएम बनने की क्वालिटी है' जिस पर नीतीश कुमार ने पत्रकारों को बीच में ही रोकते हुए तुरंत जवाब दिया कि ई सब अभी नहीं पूछिए. 


नीतीश कुमार ने जो पहल की हम उसके साथ- अरविंद केजरीवाल


वहीं अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी बहुत सारे सवाल हैं, लेकिन धीरे-धीरे उन सभी का जवाब मिलेगा. मीडिया से बातचीत के दौरान केजरीवाल ने कहा कि इस वक्त देश बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहा है. आजादी के बाद की सबसे भ्रष्ट सरकार आज देश के अंदर है इसलिए ये बहुत जरूरी है कि सभी विपक्षी पार्टी एक साथ आकर केंद्र के अंदर सरकार बदले और ऐसी सरकार आनी चाहिए जो देश को विकास दे सके. नीतीश कुमार ने जो पहल की है, हम उसके साथ हैं.



अधिक से अधिक विपक्षी पार्टियों को एकजुट करेंगे- नीतीश कुमार


इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि हम अधिक से अधिक विपक्षी पार्टियों को एकजुट करेंगे. इससे पहले नीतीश कुमार बुधवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद भी नीतीश कुमार ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा विपक्षी दलों को एक साथ लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम अधिक से अधिक राजनीतिक दलों तक पहुंचेंगे और एक साथ आगे बढ़ेंगे. वहीं राहुल गांधी ने कहा कि यह विचारधाराओं की लड़ाई है और यह 2024 की लड़ाई की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है.


नीतीश-केजरीवाल के मुलाकात के समय ये नेता भी रहे मौजूद


नीतीश कुमार और अरविंद केजरीवाल के मुलाकात के दौरान उनके साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा, आप के सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा भी मौजूद थे.


ये भी पढ़ें- Delhi Mayor Election: एमसीडी मेयर चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट, जारी हुई अधिसूचना, अब प्रत्याशी कर सकते हैं ये काम