JNU Protest: विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) द्वारा महिलाओं के बारे में कई गई अमर्यादित टिप्पणी से न केवल बिहार बल्कि देश भर में बवाल मचा हुआ है और इस बात को लेकर उनकी नींदा भी की जा रही है. हालांकि, मामले को तूल पकड़ता देख बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भले ही माफी मांगते हुए अपने बयान को वापस लेने की बात कही है लेकिन ये मामला फिलहाल शांत होता नहीं दिख रहा है. उनके इस बयान से आक्रोशित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) इकाई ने नके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला दहन किया.


इस विरोध प्रदर्शन में 100 से ज्यादा ABVP के सदस्य और सामान्य छात्रों ने हिस्सा लिया और महिलाओं के प्रति की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर उनसे तुरंत ही इस्तीफे की मांग की है. मौके पर मौजूद अभाविप जेएनयू के अध्यक्ष उमेश चंद्र अजमीरा ने कहा, "हम महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के पक्ष में हैं, और इस प्रदर्शन के माध्यम से हम नीतीश कुमार के अपमानजनक बयानों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. हम उन्हें एक सभ्य इन्सान की तरह सोचने की सलाह देते हैं."


नीतीश कुमार के मानसिक दिवालियापन का विरोध: ABVP
वहीं एबीवीपी-जेएनयू इकाई के मंत्री विकास पटेल ने कहा, "वर्तमान समाज में महिलाओं और उनके अधिकारों का सम्मान किया जाना चाहिए और हम इस प्रदर्शन के माध्यम से नीतीश कुमार ने महिलाओं के खिलाफ जो अपमानजनक टिप्पणियां की हैं, उनके उस मानसिक दिवालियापन का विरोध करते हैं. जो भारतीय संस्कृति महिलाओं को समाज में उच्चतम स्थान देती है, उस राष्ट्र के एक प्रदेश के भरे सदन में महिलाओं के विरुद्ध यह कलुषित और अमर्यादित टिप्पणी एवं मानसिकता दुर्भाग्यपूर्ण है और भारतीय समाज को स्वीकार नहीं है.


मनोज तिवारी ने नीतीश कुमार पर की यह टिप्पणी
बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता उन पर सबसे ज्यादा हमलावर बने हुए हैं और उनके इस बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी काफी तीखी टिप्पणी की है. वहीं बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने तो यह तक कह डाला कि "लगता है नीतीश कुमार इन दिनों गंदी फिल्में देख कर सोते और उठते हैं, तभी वो महिलाओं के प्रति इस तरह के अपमानजनक और अमर्यादित बयानों को बिहार विधानसभा में दे रहे हैं.''


ये भी पढ़ें- Delhi Air Pollution: दिल्ली में कृत्रिम बारिश को लेकर केजरीवाल सरकार का फैसला, सारा खर्च उठाने को तैयार