Nizamuddin Railway Station Will Upgrade: दिल्ली (Delhi) के प्रमुख रेलवे स्टेशन में से एक हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन को अब और भी सुविधाजनक बनाया जाएगा. इस स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ियां दक्षिण भारत से लेकर उत्तर भारत तक के प्रमुख शहरों के लिए जाती हैं. नई दिल्ली स्टेशन (New Delhi Railway Station) और आनंद विहार रेलवे स्टेशन (Anand Vihar Railway Station) सहित दूसरे स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य इस स्टेशन पर भी प्रमुख गाड़ियां अब आवागमन करती हैं.


दिल्ली का निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन दिल्ली मेट्रो के पिंक लाइन के बेहद करीब है और पास में ही स्थित मेट्रो स्टेशन की वजह से अपने गंतव्य के लिए जाने में यात्रियों को राहत मिलती है. अब इस रेलवे स्टेशन को यात्रियों की सुविधा को देखते हुए और भी विकसित किया जाएगा. आधुनिक व्यवस्थाओं के साथ-साथ ओवर ब्रिज और अन्य हाईटेक सुविधा से यह रेलवे स्टेशन युक्त होगा.


एनसीआर के यात्रियों को भी मिलेगी राहत


कुछ ही सालों में दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से गाजियाबाद-मेरठ जाने के लिए दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम का निर्माण तेजी से कराया जाएगा. इससे एनसीआर का सफर बेहद आसान हो सकेगा. सराय काले खां से लेकर अलवर तक रैपिड रेल चलाने के लिए भी दिल्ली और हरियाणा सरकार की मंजूरी मिल चुकी है. इसका मतलब है कि आने वाले कुछ सालों में हरियाणा के लिए दिल्ली से रैपिड रेल की लगभग 100 किमी से अधिक की रूट को भी विकसित किया जाएगा.


फुट ओवर ब्रिज का भी होगा निर्माण 


दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के निकट सीधा रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए लगभग 280 मीटर लंबा फुट ओवर ब्रिज का निर्माण भी कराया जाएगा. इससे रेलवे स्टेशन आने वाले यात्रियों को विशेष लाभ होगा, जबकि पहले यात्रियों को काफी दूर तक पैदल चलना होता था या अन्य ट्रांसपोर्ट सुविधा भी लेनी पड़ती थी.


निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर मिलेंगी ये सुविधाएं


वैसे इन दिनों दिल्ली की निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के आसपास कुछ निर्माण कार्य चल रहा है, जिससे यात्रियों को काफी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है. 2023-24 के आम बजट में केंद्र सरकार की ओर से कई रेलवे स्टेशनों को अपग्रेड करने की योजना तैयार की गई है, जिसमें दिल्ली का हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन भी शामिल है. इसके अनुसार मुफ्त वाईफई सुविधा, रेलवे स्टेशनों पर साफ-सफाई वेटिंग हॉल, रेलवे स्टेशन पर पहुंचने का बेहद सुविधाजनक साफ शौचालय, मेट्रो स्टेशन और बस स्टैंड से कनेक्टिविटी जैसे कार्य निर्धारित हैं.


ये भी पढ़ें- Nikki Yadav Murder Case: निक्की हत्याकांड के आरोपी साहिल की पुलिस रिमांड दो दिन और बढ़ी, फ्रिज से मिली थी लाश