Delhi Monsoon: दिल्ली में मानसून के दौरान सड़कों की नहीं होगी खुदाई, जलभराव के मद्देनजर NMDC का फैसला
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनएमडीसी) ने मानसून को देखते हुए सड़क काटने और खोदने पर प्रतिबंध लगा दिया है. 1 जुलाई से शुरू हुआ प्रतिबंध 30 सितंबर 2022 तक लागू रहेगा.
Delhi Weather Update: राजधानी दिल्ली में मानसून की बारिश आए दिन रुक रुक कर हो रही है. बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है. ऐसे में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनएमडीसी) ने मानसून को देखते हुए सड़क काटने और खोदने पर प्रतिबंध लगा दिया है. 1 जुलाई से शुरू हुआ प्रतिबंध 30 सितंबर 2022 तक लागू रहेगा. हालांकि आपातकालीन स्थिति में प्रतिबंध से छुटकारा है. पहले से ली गयी अनुमति के बाद किए जा रहे कामों पर प्रतिबंध का नियम लागू नहीं होगा. बाकी सभी कामों पर प्रतिबंध रहेगा.
इमरजेंसी छोड़कर अन्य काम की अनुमति नहीं
इसके अलावा एनडीएमसी उन सड़कों को भी साफ सुथरा और समतल करवा रहा जहां पहले से मरम्मत या कटाई का काम चल रहा था. एनडीएमसी का कहना है कि आम जनता को किसी भी तरीके से असुविधा नहीं होनी चाहिए और सड़कों पर बेहतर तरीके से यातायात चल सके. एनडीएमसी एरिया में किसी सड़क को काटने या खोदने की अनुमति पहले दी जा चुकी है, लेकिन काम अगर अभी तक शुरू नहीं हुआ है तो वहां पर आपातकालीन कार्य को छोड़कर अन्य काम को शुरू करने की अनुमति नहीं है.
जगह जगह गड्ढों को मलबे से भरने का काम
इसके अलावा एनडीएमसी अपने एरिया में आने वाली सड़कों पर जमा मलबे को हटाने का भी काम कर रही है. जिन सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हो रखे हैं उन्हें भी मलबा डालकर भरा जा रहा है ताकि बारिश के दौरान लोगों को यातायात की समस्या ना करना पड़े और दुर्घटना को रोका जा सके.
Noida News: नोएडा में फेक न्यूज फैलाने वालों की खैर नहीं, त्योहारों के बीच पुलिस ने बनाया खास प्लान