Noida Metro : मेट्रो में यात्रा करने वाले लोगों की सुविधा के लिए नोएडा मेट्रो रेल निगम लगातार प्रयासरत है. इसी कड़ी में NMRC नोएडा या ग्रेटर से मेट्रो में सफर करने वाले लोगों के लिए पार्किंग को लेकर एक राहत भरी खबर लेकर आया है. अब नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच चलने वाली एक्वा लाइन मेट्रो के पांच और स्टेशनों को पार्किंग की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी. नोएडा मेट्रो रेल निगम ने इसे लेकर हरी झंडी दे दी है.


आगामी एक मई से यह पार्किंग की सुविधा शुरू कर दी जाएगी. गौरतलब है कि एक्वा लाइन के 3 मेट्रो स्टेशन सेक्टर 51, सेक्टर 132 और डेल्टा मेट्रो स्टेशन पर पार्किंग की सुविधा पहले से उपलब्ध है. बताते चलें कि एक्वा लाइन मेट्रो पर कुल 21 स्टेशन हैं. नोएडा मेट्रो रेल निगम की एमडी ऋतु माहेश्वरी ने इसे लेकर कहा कि “लोगों की सहूलियत के लिए 5 और स्टेशन पर 1 मई से पार्किंग शुरू की जा रही है. बाकी स्टेशनों पर भी जल्दी यह सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी. 


पार्किंग के दिए देना होगा इतना शुल्क


चार पहिया वाहनों को शुरुआती 6 घंटे के लिए 25 रुपये और 12 घंटे के लिए 50 रुपये देने होंगे. अभी तक अधिकतम शुल्क 55 रुपये और मासिक शुल्क 1100 रुपये निर्धारित किया गया है. साथ ही, दोपहिया वाहन के लिए पहले 6 घंटे के लिए 15 रुपये और 12 घंटे के लिए 25 रुपये देने होंगे. दोपहिया वाहनों के लिए मासिक पास 500 रुपये का होगा.


अभी प्रत्येक स्टेशन पर 200 से 300 वाहनों की पार्किंग की जगह है. हालांकि, नोएडा मेट्रो रेल निगम ने अभी इसके लिए किसी भी ठेकेदार का चयन नहीं किया है. वह अपने स्तर पर ही पार्किंग का संचालन करेगा. बताया जा रहा है कि गाड़ियों की संख्या बढ़ने पर एनएमआरसी टेंडर की प्रक्रिया शुरू करेगा.