Petrol Diesel Price Today in Delhi: दिल्ली में आज दसवें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े, इससे लोगों को फिलहाल राहत मिली हुई है. दिल्ली में आज भी पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये और डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. दरअसल दीवाली के समय केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल पर पांच रुपये और डीजल पर 10 रुपये के कमी एक्साइड ड्यूटी पर करने के बाद दोनों के दामों में कमी आई थी. जिसके बाद रेट में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है.


एक्साइज ड्यूटी घटने से पहले 8 रुपये से ज्यादा महंगा था पेट्रोल


एक्साइज ड्यूटी घटने से पहले दिल्ली में पेट्रोल करीब आज के मुकाबले आठ रुपये प्रति लीटर से ज्यादा मंहगा था. वहीं इस कटौती से पहले डीजल का दाम भी अभी की तुलना में नौ रुपये से ज्यादा महंगा हो गया था. दिल्ली की तुलना में एनसीआर के क्षेत्र में पेट्रोल का दाम सस्ता है. यही कारण है कि लोग नोएडा और गुरुग्राम में पेट्रोल ले रहे हैं, जिसकी वजह से दिल्ली में पेट्रोल की बिक्री में 25 प्रतिशत की कमी आई है. पेट्रोल डीलर इसे लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से वैट घटाने की मांग कर रहे हैं.


ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का दाम


आपको बता दें कि हर दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और नया दाम लागू हो जाता है. पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें:-


CNG Price Hike: दिल्ली एनसीआर में आज से फिर बढ़े CNG के दाम, जानें क्या है नई कीमत


Delhi-NCR Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण निपटने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बनाया ये खास प्लान