Delhi Air Quality: राजधानी दिल्ली वालों को खराब वातावरण से अगले कुछ दिनों तक छुटकारा नहीं मिलनेवाला है. हल्की हवा के कारण दिल्ली के माहौल में प्रदूषकों के छंटने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. मौसम विभाग के वैज्ञानिक चरण सिंह ने कहा कि 10 और 11 नवंबर की शाम तक हवा की खराब स्थिति बरकरार रहेगी. उसके बाद ही हवा की गुणवत्ता में कुछ सुधार यानी हवा में घुले प्रदूषण के स्तर में कुछ कमी देखने को मिल सकती है.
बता दें कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार तीन दिनों तक ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई थी. हालांकि, आज सुबह थोड़ा सुधार देखा गया बावजूद इसके ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई. वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index), दिल्ली में सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर 385 था. नोएडा, गुरुग्राम और ग्रेटर नोएडा में 406, 363, 296 दर्ज किया गया.
एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता इससे पहले रविवार को ‘गंभीर’ श्रेणी में रही, और उसके लिए पराली जलाने को मुख्य तौर पर जिम्मेदार माना गया.
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक रविवार रात आठ बजे एक्यूआई 416 था. राजधानी के मौसम की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 85 प्रतिशत रहा. मौसम वैज्ञानिक ने दिन में बादल छाने और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान लगाया है. मौसम विभाग का कहना है कि दिवाली के बाद से बनी स्थिति अभी कम से कम चार दिन तक बरकरार रहेगी.
Chhath Pooja: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा- बीजेपी और आप जिम्मेदारी से भाग रही है