Noida Murder: मां के अवैध संबंध से नाराज थी 14 साल की बेटी, अपशब्द सुन तवे से पीटकर कर दी हत्या
Noida Crime News: नोएडा में एक बेटी ने अपनी मां की तवे से पीटकर हत्या कर दी. मामला नोएडा के सेक्टर 77 के अंतरिक्ष केनबैल सोसायटी का है. आरोपी लड़की क्लास 9 में पढ़ती है.
![Noida Murder: मां के अवैध संबंध से नाराज थी 14 साल की बेटी, अपशब्द सुन तवे से पीटकर कर दी हत्या Noida 14 year old daughter killed mother due to illicit relationship ANN Noida Murder: मां के अवैध संबंध से नाराज थी 14 साल की बेटी, अपशब्द सुन तवे से पीटकर कर दी हत्या](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/21/cbc40aafab0d12063342e2c2a6b0f5b8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ताने और अपशब्द से परेशान एक 14 साल की लड़की ने अपनी ही मां की तवे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. मामला यूपी के नोएडा के सेक्टर 77 के अंतरिक्ष केनबैल सोसायटी का है. आरोपी लड़की क्लास 9 में पढ़ती है. अपनी मां के अवैध संबंध और अपशब्द कहे जाने से नाराज बेटी ने मां के सिर पर तवे से कई बार वार किया जिससे महिला की मौत हो गई.
अपनी मां पर तवे से वार करने के बाद लड़की ने अपने पड़ोसियों को बताया कि किसी ने घर में घुसकर उसकी मां पर हमला कर दिया है. मौके पर पहुंचने के बाद पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने जब मामले की तहकीकात की तो पता चला की ये हमला करने वाला कोई और नहीं बल्कि महिला की अपनी ही बेटी है.
मां के अवैध रिश्ते से बेटी थी नाराज
इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए नोएडा के डीसीपी राजेश एस ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अंतरिक्ष कैनबैल सोसायटी में किसी ने एक महिला पर हमला कर दिया है. घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने पर मृतक की बेटी ने बताया कि मां पर किसी ने हमला कर दिया है. लेकिन पुलिस ने जब घटनास्थल का बारीकी से निरक्षण किया तो पुलिस को बेटी पर शक हुआ.
इसके बाद पुलिस ने बेटी से पूछताछ शुरू की. पूछताछ के क्रम में लड़की ने कबूल किया कि उसकी मां ने उसे अपशब्द कहे थे और वो इससे नाराज थी कि मां के अवैध संबंध थे. लड़की ने बताया कि उसकी मां उसके पिता से काफी साल पहले अलग हो चुकी थी. उसने यह भी बताया कि उसकी मां आए दिन उसके साथ मारपीट करती थी और गंदी-गंदी गालियां दिया करती थी जिससे वो तंग आ चुकी थी.
पति से अलग रहती थी महिला
डीसीपी राजेश एस ने बताया कि लड़की के मां-बाप काफी पहले अलग हो चुके हैं. लड़की यहां अपनी मां के साथ रहती थी. उसका एक छोटा 11 साल का भाई है जो नाना-नानी के साथ रहता है. लड़की की मां ग्रेटर नोएडा के एक कंपनी में अकाउंटेंट के तौर पर काम करती थी. बताया जा रहा है कि उसकी अपनी बेटी से अच्छे संबंध नहीं थे. इस मामले में फिलहाल आरोपी बेटी को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जाना है.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)