Noida News: नोएडा हाट में दिखी मधुबनी की कलाकृति की खास झलक, रंग बिरंगी हैंडीक्राफ्ट वस्तुओं से सजी दुकानें
Noida News: नोएडा में लगे नोएडा हाट में बिहार के मिथिला की खास कला कृति की खास झलक देखने को मिली. मधुबनी पेंटिंग के साथ ही दीवार पर टांगने वाले वॉल आर्ट बिहार के कला को पूरी तरह दर्शा रहे थे.
![Noida News: नोएडा हाट में दिखी मधुबनी की कलाकृति की खास झलक, रंग बिरंगी हैंडीक्राफ्ट वस्तुओं से सजी दुकानें Noida A special glimpse of Mithila artwork seen in Noida haat bazzar ANN Noida News: नोएडा हाट में दिखी मधुबनी की कलाकृति की खास झलक, रंग बिरंगी हैंडीक्राफ्ट वस्तुओं से सजी दुकानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/05/18c0c8f2f727491559c3804770b2f2c0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Noida News: नोएडा में लगे नोएडा हाट में बिहार के मिथिला की खास कला कृति की खास झलक देखने को मिली. छोटी छोटी मधुबनी पेंटिंग के साथ ही दीवार पर टांगने वाले वॉल आर्ट बिहार के कला को पूरी तरह दर्शा रहे थे. लेकिन इन सबके बीच जो सबसे मन मोहक और देखने लायक था, वो था कागज से बनाया हुआ बास्केट, जिसने दर्शकों को सबसे ज्यादा आकर्षित किया था.
कागज से बने ये बास्केट हल्के होने के साथ बायो डिग्रेडेबल भी होते हैं. इन बास्केट के अंदर हाथ से मधुबनी पेंटिंग की जाती है. इस खूबसूरत बास्केट को बनाने वाले कारीगर ने बताया कि इसको बनाने में कम से कम एक हफ्ते का समय लगता है. पहले कागज को पानी में गलाया जाता है. इसके बाद गोंद और मुल्तानी मिट्टी की मदद से उसे बास्केट का रूप दिया जाता है. इस प्रक्रिया में कुल 5 दिन लग जाते हैं, जिसके बाद इस बास्केट पर हाथों से मधुबनी पेंटिंग को उकेरा जाता है, जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है. खास तौर पर बिहार के मधुबनी में ही बनाया जाता है.
नोएडा हाट में था आयोजन
आपको बता दें कि नोएडा हाट में नोएडा बाजार का आयोजन किया गया था, जिसमें देश भर के कारीगर अपने हाथों से बनाया हुआ क्राफ्ट और आर्ट ले कर पहुंचे थे. इस बाजार में कुल 100 अलग अलग तरह को दुकानें लगाई गई थी.
ये भी पढ़ें :-
Petrol Price Today: पेट्रोल-डीजल का चेक कर लें लेटेस्ट रेट्स, मुंबई में मिल रहा सबसे महंगा Petrol
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)