Noida Crime News: इंटरनेट आज के समय की जरूरत बन गया है. बिना इंटरनेट के आज कोई भी काम संभव नहीं. लेकिन कुछ लोग गलत कामों और लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के लिए भी इसका धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं. नोएडा में दो लोगों ने यूट्यूब से जाली नोट बनाना सीखा. यही नहीं उन्होंने जाली नोट छापे और उन्हें बाजार में भी चलाया, लेकिन उनकी यह जालसाजी ज्यादा दिनों तक नहीं चली और आज दोनों पुलिस की गिरफ्त में हैं.
ग्रेटर नोएडा के रिहायशी इलाके में चल रहा था छपाई का काम
नोएडा पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी त्रिवेंद्र और विकास सिंह बुलंदशहर और मथुरा के रहने वाले हैं. जाली नोटों को छापने के लिए दोनों कम्प्यूटर प्रिंटर का इस्तेमाल करते थे. नोटों की छपाई का गोरख धंधा उन्होंने ग्रेटर नोएडा के रिहायशी इलाके में चला रखा था.
अब तक 3 हजार नोट बाजार में चलाए
ईकोटेक-3 पुलिस स्टेशन के एसएचओ विनोद कुमार ने बताया कि कई प्रयासों के बाद दोनों ने 100 रुपए के जाली नोट बनाना शुरू किया. उन नोटों से उन्होंने बाजार में जमकर खरीदारी की. वे सब्जी और फल वालों को जाली नोट देकर उनसे फल-सब्जी खरीदते थे. उन्हें लगा कि उनका यह धंधा चलने लगेगा. दोनों अब तक 100 रुपए के 3000 जाली नोट बाजार में चला चुके थे.
यह भी पढ़ें: