Delhi News: दिल्ली के कनॉट प्लेस की तरह नोएडा एयरपोर्ट के पास बनेगा सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक, 4200 एकड़ में होगा विकसित
नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास 4,200 एकड़ में दिल्ली में कनॉट प्लेस की तरह सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक (सीबीडी) को विकसित किया जाएगा.
नोएडा में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास दिल्ली के कनॉट प्लेस की तरह सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक (सीबीडी) को विकसित किया जाएगा. यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में 4200 एकड़ में इसे विकसित किया जाएगा. हालांकि नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास बनने वाले इस सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक का प्रावधान मास्टर प्लान 2041 में किया गया है. जिसमें बताया गया है कि इस सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक में हर तरह के बिजनेस को जगह मिलेगी.
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने इसके लिए एक मसौदा रिपोर्ट तैयार की थी और इसे राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित किया गया था. इस रिपोर्ट को लेकर यीडा के सीईओ डॉ. अरुण वीर सिंह ने बताया कि यीडा ने 2041 के मास्टर प्लान को अंतिम रूप दे दिया है. प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में मास्टर प्लान को रखा जाएगा और बोर्ड द्वारा पास किए जाने के बाद इसे राज्य सरकार को भेजा दिया जाएगा.
यीडा के मास्टर प्लान में सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक का प्रावधान किया गया है, जिसे 4200 एकड़ में विकसित किया जाएगा. इसके आगे डॉ अरुण वीर सिंह ने कहा कि सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक (सीबीडी) को सेक्टर 15 बी व सी, सेक्टर 34 और 35 में बनाया जाएगा. सीबीडी में सर्विस सेक्टर के लिए ऑफिस, बिजनेस ऑफिस, होटल, कॉरपोरेट ऑफिस समेत तमाम तरह के दफ्तर खुलेंगे. इसके साथ ही यह भी प्रयास किया जाएगा कि लोगों को एक ही जगह पर सारी सुविधाएं मिल सकें. यीडा ने इस सीबीडी को बनाने से पहले मैनहैटन, डिफेंस आफ पेरिस, टोक्यो, सिंगापुर और शंघाई के सीबीडी का अध्ययन किया था.