Noida News: कोरोना के खतरे के बीच नोएडा में दो डेंगू के मरीजों की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवायजरी
नोएडा में डेंगू के दो मरीजों की पुष्टि हुई. डेंगू के यह मामले दादरी और ग्रेटर नोएडा से सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने दोनों इलाकों में दवा का छिड़काव कराया है.
Noida Dengue News: एक ओर जहां नोएडा में कोरोना के बढ़ते मामले स्वास्थ्य विभाग की चिंता का सबब बन रहे हैं. वहीं अब जिले में इस सीजन में डेंगू के मामलों ने भी दस्तक दे दी है. जिले में डेंगू के दस्तक के बाद 2 मामले सामने आए हैं. यह दोनों मामले दादरी और ग्रेटर नोएडा से सामने आए हैं. दरअसल, दोनों मरीजों की गाजियाबाद के एक अस्पताल में पुष्टि हुई है मरीजों में डेंगू की पुष्टि होने के बाद जिला मलेरिया विभाग ने उनके घर के आसपास 50 और घरों का निरीक्षण किया और वहां पर दवा का छिड़काव भी करवाया है.
सीजन के पहले डेंगू के मामले
स्वास्थ्य विभाग की मानें तो यह इस सीजन के पहले दो डेंगू के मामले मिले हैं. वहीं निजी अस्पतालों में डेंगू के मरीजों का इलाज चल रहा है. हालांकि निजी अस्पतालों ने इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को नहीं दी है. इसलिए स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जो पहले 2 मामले सामने आए हैं वह दादरी के धूममानिकपुर और ग्रेटर नोएडा से सामने आए हैं. डेंगू के मामलों को लेकर सहायक जिला मलेरिया अधिकारी श्रुति ने बताया कि जिन दोनों मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है उनकी स्थिति फिलहाल सामान्य है. यह सीजन के पहले दो डेंगू के मरीज हैं.
Haryana News: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर इनोवा कार पर पलटा बेकाबू ट्रक, दो आईआईटियन समेत 4 लोगों की मौत
सहायक जिला मलेरिया अधिकारी श्रुति ने बताया कि जिले में डेंगू का कहर न बरपे इसलिए लगातार विभागीय टीम लोगों के घर जा रही हैं और वहां निरीक्षण कर रही है. जिस जगह पर भी मच्छरों का लारवा मिला है वहां पर दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है. इतना ही नहीं स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों और पैथोलॉजी लैब से भी कहा है कि वह डेंगू मरीजों की जानकारी दें और इसे छुपाए नहीं जिससे स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्रवाई की जा सके और जगह भी डेंगू के मरीज मिले हैं वहां पर दवाइयों का छिड़काव और निरीक्षण किया जा सके.
स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पताल को दिया निर्देश
स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू की पुष्टि के लिए निजी अस्पतालों और पैथोलॉजी लाभ को निर्देश भी दिए हैं. जिसके तहत अगर किसी भी निजी अस्पताल में मरीज में डेंगू की पुष्टि होती है तो उसकी जांच सैंपल को मलेरिया विभाग को भेजना होगा. जिसके बाद सैंपल की जांच या तो जिला अस्पताल में होगी या चाइल्ड पीजीआई में करवाई जाएगी. दरअसल, स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि निजी अस्पतालों में रैपिड कीट से ही डेंगू की जांच कर ली जाती है लेकिन रैपिड कीट से नहीं बल्कि एलाइजा किट से जांच के बाद डेंगू की पुष्टि होती है.