India Expo Mart: ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट (India Expo Mart) में 12 सितंबर से शुरू हो रहे ‘वर्ल्ड डेयरी समिट (World Dairy Summit)-2022’ को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) जिले की पुलिस ने एक आदेश जारी किया है. इसके अनुसार 15 सितंबर तक नोएडा और ग्रेटर नोएडा में निजी व्यक्तियों या संगठनों द्वारा ड्रोन (Drone) उड़ाने पर रोक लगा रहेगी. पुलिस ने यह प्रतिबंध शहर में निषेधाज्ञा (भारतीय दंड प्रक्रिया संहिताकी धारा-144) लागू करते हुए लगाया. 


इस सम्मेलन का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ग्रेटर नोएडा आने का कार्यक्रम है. अपर पुलिस उपायुक्त (कानून व्यवस्था) अनिल कुमार यादव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि गौतम बुद्ध नगर में सीआरपीसी की धारा 144 लागू की जाती है. उन्होंने कहा है कि कोई भी व्यक्ति /संस्था द्वारा आठ सितंबर से 15 सितंबर तक ड्रोन का संचालन नहीं किया जाएगा. यादव ने कहा कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


पीएम मोदी करेंगे वर्ल्ड डेयरी समिट 2022 का उद्घाटन


इस कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने जानकारी देते हुए बताया है कि आईडीएफ वर्ल्ड डेयरी समिट 2022 का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे. जिसमें 50 देशों के 1,500 से अधिक प्रतिनिधियों के भाग लेंगे. केंद्रीय मंत्री रूपाला ने बताया कि 12 सितंबर से शुरू हो रहे 4 दिवसीय कार्यक्रम की थीम पोषण और आजीविका के लिए डेयरी रहेगी.


दुग्ध उत्पादन में नंबर एक है भारत


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत दुग्ध उत्पादन में नंबर एक है और वैश्विक उत्पादन में उसका 23 प्रतिशत हिस्सा है. दुनिया को पता होना चाहिए कि दूध की बिक्री से होने वाली आय का 80-85 प्रतिशत हिस्सा डेयरी किसानों को कंपनियों द्वारा दिया जाता है. अमूल अकेले किसानों को दूध की खरीद के लिए प्रति दिन लगभग 150 करोड़ रुपये का भुगतान करती है.


Viral Video: दिल्ली में मोबाइल झपटमार से भिड़ गई बहादुर महिला, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल


Tiranga yatra in Adampur: हरियाणा के आदमपुर में तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान, यहां जानिए पीछे की राजनीति