Noida Authority Employees: उत्तर भारत में इस वक्त भीषण गर्मी की चपेट में है और कुछ जगह तो तापमान 50 डिग्री से भी ऊपर चला गया है. इस बीच नोएडा अथॉरिटी ने अपने कर्मचारियों को गर्मी से राहत देने का प्लान बनाया है. इसके तहत जो कर्मचारी ऑफिस से बाहर रहकर काम कर रहे हैं, उनकी शिफ्ट सुबह छह बजे से लगाई गई है.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक अथॉरिटी ने निजी कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहे कामगारों और श्रमिकों के कार्य के घंटों में बदलाव का भी सुझाव दिया है. नोएडा अथॉरिटी का कहना है कि बढ़ते तापमान को देखते हुए सिविल, पानी,बागान और बिजली विभाग के विकास एवं रखरखाव के काम जुटे कर्मचारियों के काम के घंटे सुबह छह से शाम 10 बजे और शाम चार से शाम 8 बजे कर दिए गए हैं.
नोएडा स्टेडियम में बेघरों के लिए शेल्टर
स्वास्थ्य विभाग में सफाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत लोगों के कार्य के घंटे सुबह छह से दोपहर 12 बजे तक कर दिए गए हैं. नोएडा अथॉरिटी ने कहा कि यह सेक्टर 21 ए में नोएडा स्टेडियम में नाइट शेल्टर बना रही है जिसमें 50-60 लोगों के रहने की व्यवस्था होगी. यह बेघर लोगों को गर्मी से बचाने के लिए बनाया जा रहा है. इस शेल्टर में वाटर कूलर की सुविधा होगी और 30 मई से इसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा.
मुख्य चौराहे पर लगाया जाएगा ग्रीन नेट
अथॉरिटी शहर के मुख्य चौराहे पर हरा नेट लगा रही है ताकि दो-पहिया ड्राइवर्स को ट्रैफिक सिग्नल पर इंतजार करने के दौरान सूरज की कड़ी धूप का सामना ना करना पड़े. इस वक्त गर्मी अपने चरम पर है. दिल्ली और एनसीआर के अधिकांश इलाके में तापमान 45 डिग्री से अधिक दर्ज किया जा रहा है. नोएडा की तरह दिल्ली में कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहे कामगारों को भी तीन घंटे का ब्रेक दिया गया है. दोपहर 12 से 3 बजे तक उन्हें ब्रेक मिलेगा.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में जल संकट के बीच सरकार ने बुलाई आपात बैठक, टैंकर की मांग को लेकर DJB को आए कई कॉल