Delhi-NCR News: नोएडा सेक्टर 78, 79 और 101, 150  में स्पोर्ट्स सिटी बनाने के उद्देश्य नोएडा प्राधिकरण द्वारा निजी कंपनियों, बिल्डर को भूमि आवंटित की गई थी जिसके बाद यह कार्य काफी धीमी गति से आगे बढ़ रहा था लेकिन एक बार फिर से नोएडा प्राधिकरण द्वारा इस प्रोजेक्ट को रफ्तार देने के लिए पहल शुरू कर दी गई है.  इस प्रोजेक्ट को तकरीबन 10 से 12 साल पहले शुरू किया गया था,  कंपनियों और बिल्डरों के ढुलमुल रवैये के कारण यह प्रोजेक्ट आजतक पूरा नहीं हो सका लेकिन अब नोएडा प्राधिकरण के हस्तक्षेप से बहुत जल्द एनसीआर में एक खेल गांव विकसित होने की उम्मीद नजर आ रही है.


नोएडा में खेल सुविधाओं की कमी
 दिल्ली एनसीआर स्थित नोएडा में कई रिहायशी क्षेत्र हैं इसके अलावा कनेक्टिविटी को लेकर भी अब नोएडा तेजी से आगे बढ़ रहा है लेकिन वर्तमान में नोएडा में सभी खेल सुविधाओं से संपन्न स्पोर्ट्स सिटी नहीं है. इसके अलावा खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य के लिए खेल सुविधाओं का भी अभाव यहां देखने को मिलता है. वहीं अगर स्पोर्ट्स सिटी प्रोजेक्ट  समय रहते पूरा हो गया होता तो अब तक नोएटा को एक स्पोर्ट्स सिटी मिल गई होती, लेकिन इस प्रोजेक्ट पर बिल्डरों की लापरवाही देखने को मिली. अब नोएडा प्राधिकरण ने इस प्रोजेक्ट पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है. प्राधिकरण ने कहा कि जल्द से जल्द नोएडा सेक्टर 78, 79, 101, 150 और 152 में  स्पोर्ट्स सिटी विकसित होती दिखेगी.


आवंटित भूमि का व्यवसायिक गतिविधियों के लिए हुआ ज्यादा प्रयोग
स्पोर्ट्स सिटी के लिए सालों पहले नोएडा प्राधिकरण ने भूमि आवंटित की थी लेकिन इसका ज्यादातर इस्तेमाल व्यावसायिक गतिविधियों के लिए हुआ. अब नोएडा प्राधिकरण द्वारा स्पष्ट हिदायत दी गई है कि स्पोर्ट सिटी के प्रोजेक्ट में 70% हिस्से में खेल सुविधाएं विकसित की जाएं इसके अलावा 30% भूमि का हाउसिंग और व्यवसायिक गतिविधियों में प्रयोग किया जाए. अब देखना होगा कि नोएडा प्राधिकरण द्वारा प्रोजेक्ट में तेजी लाने की पहल के बाद स्पोर्ट्स सिटी कब तक बनकर तैयार हो पाती है.


यह भी पढ़ें:


Deepak Boxer: गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को कोर्ट ने 8 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा, मैक्सिको से पकड़कर लाया गया है भारत