Business in Noida: नोएडा में कारोबार शुरू करने का प्राधिकरण आपको सुनहरा मौका दे रहा है. आप शहर के 12 सेक्टरों में फ्यूल स्टेशन खोल सकेंगे. फ्यूल स्टेशन पर एक साथ पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और बिजली से चलने वाली गाड़ियों को चार्ज करने की सुविधा होगी. प्राधिकरण शहर के तीन बड़े पार्कों में कमर्शियल गतिविधि की दुकानें भी आवंटित करेगा. फ्यूल स्टेशन के लिए बहुत जल्द जमीन का आवंटन प्राधिकरण शुरू कर देगा. नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु महेश्वरी ने बताया कि धीरे-धीरे शहर में आबादी बढ़ रही है और ऐसे में लोगों को ज्यादा फ्यूल स्टेशन की जरूरत पड़ती है. लोगों की जरूरत को देखते हुए फिलहाल 12 फ्यूल स्टेशन विकसित करने की योजना बनाई गई है.


नोएडा प्राधिकरण दे रहा रोजगार का मौका


फ्यूल स्टेशन के लिए सेक्टर 47, 50, 59 72, 105,137,108, 155, 168, 159,143बी और 122 को शामिल किया गया है. कारोबारियों को लाइसेंस के आधार पर भूखंड दिए जाएंगे. भूखंड ई ऑक्शन के जरिए नीलामी होने पर मिलेगा. लाइसेंस धारक गाड़ियों का प्रदूषण नियंत्रण केंद्र भी बना सकते हैं.


सीईओ ऋतु महेश्वरी के मुताबिक नोएडा में ग्रीनरी को विकसित करने के साथ पार्कों में भी खाने-पीने की सुविधा शुरू की जाएगी. शहर का 3 बड़ा पार्क सेक्टर 91 में बना हुआ है. बायोडायवर्सिटी पार्क, सेक्टर 93 में बना हुआ एक्सप्रेस व्यू पार्क और 150 सेक्टर में शहीद भगत सिंह पार्क है. लोगों का तीनों पसंदीदा पार्कों में दुकानें बनाई जाएंगी. पार्कों में खाने पीने की जगह के लिए टेंडर जारी किया जाएगा.


Independence Day 2022: स्वतंत्रता दिवस पर सामान्य रूप से चलेगी दिल्ली मेट्रो, जानें- कब तक बंद रहेगी पार्किंग?


बस टर्मिनल में दुकानें और ऑफिस स्पेस भी


नोएडा प्राधिकरण ने कुछ समय पहले शहर में बस टर्मिनल विकसित किया था. बस टर्मिनल की आधारशिला सेक्टर 82 में रखी गई थी. अब बस टर्मिनल की कुछ दुकानों को प्राधिकरण बेचने की योजना बना रहा है. इन दुकानों का इस्तेमाल ऑफिस स्पेस के तौर पर किया जा सकता है. प्राधिकरण कमर्शियल स्पेश ई-ऑक्शन के माध्यम से कमर्शियल विभाग नीलम करेगा. 


Delhi News: दिल्ली में इस तारीख को होगा 1 लाख 44 हजार पेंडिंग ट्रैफिक चालानों का निपटारा, जानें- पूरा प्रोसेस