Noida News: पालतू जानवर से परेशान होने पर करें इस मोबाइल एप पर शिकायत, मालिक के खिलाफ होगा एक्शन
नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि नोएडा अथॉरिटी पेट रजिस्ट्रेशन ऐप बनाया गया है. जिसमें पालतू जानवर का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके अलावा इस ऐप पर शिकायत भी कर सकते हैं.
![Noida News: पालतू जानवर से परेशान होने पर करें इस मोबाइल एप पर शिकायत, मालिक के खिलाफ होगा एक्शन Noida Authority Pet Registration App has been created by Noida Authority pet registration and complaint can be made Noida News: पालतू जानवर से परेशान होने पर करें इस मोबाइल एप पर शिकायत, मालिक के खिलाफ होगा एक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/21/b6aff42e4f0e6a8c9bf9d58ed46d28911661050802410248_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Noida News: नोएडा अथॉरिटी पेट रजिस्ट्रेशन (NAPR) ऐप के साथ, नोएडा के निवासी पालतू जानवर का रजिस्ट्रेशन कर सकते है. इसके अलावा अगर पालतू जानवर सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाता है तो इसकी शिकायत दर्ज की जा सकती है. नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ट्वीट कर कहा कि, अब पालतू जानवरों का पंजीकरण आसान हो गया है. पालतू पशु मालिक बिना रुकावट के रजिस्ट्रेशन कर सकें इसके लिए नोएडा पेट रजिस्ट्रेशन एंड्रॉइड ऐप लॉन्च किया गया है. इसके अलावा यदि पालतू जानवर सार्वजनिक स्थान पर गंदगी या फिर किसी तरह का व्यवधान पैदा करता है तो इसकी शिकायत दर्ज की जा सकती है.
मालिकों की होगी जिम्मेदारी
आधिकारिक बयान में बताया गया कि यह मालिकों की जिम्मेदारी होगी कि उनके पालतू जानवर या कुत्ते से किसी भी पड़ोसी या किसी व्यक्ति को नुकसान न पहुंचे. इसके अलावा किसी आवासीय क्षेत्र के किसी भी फ्लैट या घर में व्यावसायिक बिक्री या खरीद के उद्देश्य से डॉग ब्रीडिंग सेंटर चलाना प्रतिबंधित है, ताकि पड़ोसियों या किसी व्यक्ति को किसी प्रकार की परेशानी न हो.
Delhi News: देर से स्कूल आने पर गॉर्ड ने टोका, 10वीं के छात्र ने लोह के रॉड से की उसकी पिटाई
दिल्ली NCR में बढ़ी कुत्तों के काटने की घटनाएं
दिल्ली NCR में पालतू जानवरों खासकर पालतू कुत्ते के काटने की घटनाओं में इजाफा हुआ है. हाल ही में गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की एक सोसाइटी की लिफ्ट में पालतू कुत्ते ने मासूम बच्चे को काट लिया था. जिसका वीडियो वायरल हो गया था. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुत्ते के काटने के बाद बच्चा लिफ्ट में रोता और दर्द से कराहता रहा, लेकिन कुत्ता मालकिन का दिल नहीं पसीजा. खबरों के मुताबिक बच्चे को जिस पालतू कुत्ते ने काटा है उसका रजिस्ट्रेशन भी नहीं हुआ था. घटना के बाद नगर निगम की टीम सोसायटी में जानवर की मालकिन पूनम के यहां पहुंची और उनसे पंजीकरण के दस्तावेज मांगे, लेकिन इस कुत्ते का पंजीकरण नहीं कराया गया था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)