Noida News: नोएडा सेक्टर-18 में नोएडा प्राधिकरण ने कुछ महीनों पहले न्यूयॉर्क के तर्ज पर टाइम्स स्कवायर बनाने का फैसला लिया था. प्रधिकरण अपने फैसले में अब कुछ बदलाव कर रहा है. यानी पहले जहां इस टाइम्स स्क्वायर को 6,500 स्क्वायर फीट में बनाया जाना था. वहीं अब इसे छोटे आकार में बनाया जाएगा. अब इसे 2500 स्क्वायर फीट में बनाने का फैसला लिया गया है. दरअसल इससे पहले जब नोएडा प्राधिकरण ने टाइम्स स्क्वायर के लिए टेंडर जारी किए तो कोई कंपनी इसे बनाने के लिए सामने नहीं आई जिसको देखते हुए प्राधिकरण अब नई शर्तों के हिसाब से नया टेंडर जल्द ही जारी करने वाला है.
एक साल में बनकर होगा तैयार
नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा के कनॉट प्लेस कहे जाने वाले सेक्टर-18 में टाइम्स स्क्वायर बनाने का फैसला लिया था क्योंकि सेक्टर-18 में नामचीन ब्रांडेड शोरूम है. साथ में होटल, रेस्टोरेंट, माल ये सब भी है. वहीं टाइम्स स्क्वायर के बारे में प्राधिकरण ने जानकारी देते हुए बताया कि नोएडा का टाइम्स स्कवायर दिखने में न्यू यॉर्क जैसा होगा जिसके बीच में स्क्रीन पर विज्ञापन चला करेंगें और चारों तरफ जगमगाती लाइटें लगी होंगी. यहां बच्चों के लिए एलईडी लाइट वाली गेम्स होंगी. साथ ही क्रोमा वॉल भी बनाए जाएंगे. अगर इसका टेंडर कोई कंपनी ले लेती है तो इसका काम शुरू होने के बाद यह साल भर में तैयार हो जाएगा. इसको बनाने में करीब तीन करोड़ रुपये का खर्चा होगा.
नोएडा का शो विंडो
दरअसल नोएडा के सेक्टर-18 को नोएडा का मिनी कनॉट प्लेस कहा जाता है. इसे नोएडा का शो विंडो भी कहते है, क्योंकि यहां एक साथ सब कुछ मौजूद है. जैसे बड़े-बड़े ब्रांडेड शो रूम, नाम चीन कंपनियों के मॉल, होटल, रेस्टोरेंट, बैंक और कई सारे ऑफिस हैं. रोजाना न जाने कितने लोग यहां घूमने और खरीदारी करने आते है. इसलिए इस जगह को देखते हुए और सेक्टर-18 को और ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए प्राधिकरण यहां टाइम्स स्कवायर बनाना चाहती है.
बीओटी के आधार पर बनेगा टाइम्स स्क्वायर
नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम आरपी सिंह के मुताबिक टाइम्स स्क्वायर को बीओटी के आधार पर बनाया जाएगा मतलब जो कंपनी इसे बनाएगी वहीं इसका खर्च उठाएगी. प्राधिकरण उसमें पैसे नहीं देगी. इसके बदले वो कंपनी अपने विज्ञापन का इस्तेमाल कर सकती है. डीजीएम ने बताया कि अब टाइम्स स्क्वायर के साइज को छोटा किया जा रहा है. इसके लिए 5 बार टेंडर जारी किए गए लेकिन किसी कंपनी ने अभी तक इसमें रुचि नहीं ली. वहीं उन्होंने बताया कि टाइम्स स्क्वायर में 172 लोगों के बैठने की क्षमता होगी साथ में 100 से ज्यादा लोग खड़े भी हो सकते है.
यह भी पढ़ें: