Noida Incense Stick Made Floral Waste: अक्सर लोगों के मन में ये सवाल होता है कि मंदिर से जो फूल और पत्तियां निकलती है उनका होता क्या है. अब नोएडा में रहने वाले लोगों के पास इस सवाल का जवाब होगा क्योंकि अब शहर में मंदिर से निकलने वाले फ्लोरल वेस्ट से अगरबत्ती और खाद्य बनाया जाएगा. दरअसल शहर में लगातार मंदिर कमिटी भी इसकी मांग कर रहा था जिसके बाद अब नोएडा प्राधिकरण शहर के मंदिरों से निकने वाले फूल, फल, पत्ते वगेरह को कूड़े में फेंकने की जगह इन्हें इकट्ठा करेगा जिसके बाद इन फूलों से खाद्य और अगरबत्ती बनाई जाएगी.
फ्लोरल वेस्ट उठाने वाली गाड़ी की हुई शुरुआत
नोएडा प्राधिकरण ने फ्लोरल वेस्ट उठाने वाली गाड़ियों को भी आज से हरी झंडी दिखा दी है. प्राधिकरण की सीईओ ऋतु माहेश्वरी फ्लोरल वेस्ट उठाने वाले वाहनों को हरी झड़ी दिखाई. अब ये गाड़ियां शहर के 34 मंदिरों से रोजाना फूल और पूजा सामग्री इकठ्ठा कर के लाया करेंगी. इन सभी चीजों को नारी निकेतन भेज जाएगा, वहां फ्लोरल वेस्ट से खाद्य और अगरबत्ती बनाई जाएगी.
दरअसल शहर में मंदिरों में बड़ी मात्रा में फूल कर पूजा से जुड़ी सामग्री चढ़ाई जाती है, इससे रोजाना भारी मात्रा में फ्लोरल वेस्ट निकलता है. ऐसे में मंदिरों के लिए परेशानी यह होती है कि अगले दिन उस फूल का करना क्या है. अब प्राधिकरण के इंतजाम के बाद इसको नारी निकेतन भेजा जाएगा. प्राधिकरण के अधिकारियों की मानें तो शहर के 34 मंदिरों की लिस्ट तैयार कर ली गई है कहां से रोजाना फ्लोरल वेस्ट इकठ्ठा किया जाएगा.
नोएडा के इन मंदिरों से इकट्ठा होगा फ्लोरल वेस्ट
श्री लाल मंदिर, सेक्टर-2, शिव मंदिर, सेक्टर-3, ओम शिव मंदिर, दुर्गा श्री हनुमान मंदिर, श्री साईं बाबा मंदिर, नयाबांस, शिव शक्ति मंदिर सीता राम मंदिर, नयाबांस, सेक्टर-15. श्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर-17 हनुमान मंदिर सेक्टर-20, शिव मंदिर सेक्टर-23 शिव शक्ति मंदिर सेक्टर-25 , श्री हनुमान मंदिर, सेक्टर-26 ,श्री शिव नारायण सनातन धर्म मंदिर सेक्टर-30, श्री राधा कृष्ण मंदिर, श्री हनुमान मंदिर, सेक्टर-31 , शिव शक्ति मंदिर, श्री सनातन शिव मंदिर, सेक्टर-34 श्री हनुमान मंदिर सेक्टर-35, श्री राम मंदिर, सेक्टर-36 , प्राचीन शनि धाम मंदिर, सेक्टर-40, श्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर-37 ,प्राचीन शिव काली मंदिर, सेक्टर-41 प्राचीन शक्ति मंदिर, सेक्टर-42, भूमि माता मंदिर, शिव मंदिर छलेरा, श्री प्राचीन शनि मंदिर, सेक्टर-44. श्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर-50 प्राचीन शिव मंदिर, सेक्टर-50 माता रानी मंदिर, सेक्टर-51 प्राचीन मां मंदिर, महा शक्ति धाम मंदिर, सेक्टर-52 , शिव शक्ति दुर्गा मंदिर, माँ भगवती दुर्गा मंदिर, सेक्टर-53 और संस्कृति सेवा समिति मंदिर, सेक्टर-92.