नोएडा के 1.7 किलोमीटर के रोड को नोएडा प्राधिकरण द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत एक मॉडल रोड के रूप में विकसित किया जाएगा. इस दौरान शशि चौक से 1.7 किमी दूरी तक सेक्टर 36 और 39 के चौराहे पर और लॉजिक्स सिटी सेंटर मॉल के चौराहे का विकास किया जाएगा. ये मॉडल रोड सड़क पर पैदल चलने वालों और साइकिल से चलने वाले लोगों को काफी सुविधाएं देंगे. 


नोएडा के इस मॉडल रोड़ पर मुफ्त हाई-स्पीड वाई-फाई, बिल्ट-इन मोबाइल फोन चार्जिंग पॉइंट और यूएसबी पोर्ट के साथ बेंच मिलेगी. इसके साथ ही यह साइन निर्देशन के साथ बस स्टैंड और निकटतम एटीएम की जानकारी भी देगा. इस रोड में इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) से जुड़े पैनिक बटन वाले पोल भी होंगे. इन पोलों को लेकर अधिकारियों ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में अगर इन पोलों पर लगे पैनिक बटन को दबाया जाएगा तो ये बटन सड़क के किनारे आपातकालीन सहायता के लिए यातायात नियंत्रण कक्ष में जानकारी भेजेंगे.


Weather Update: दिल्ली में मिलने वाली है गर्मी से राहत, आंधी के साथ होगी बारिश, प्रदूषण बढ़ा


इस परियोजना की लागत करीब 5 करोड़ रुपये की बताई जा रही है और जो मई के अंत तक तैयार होगी. इसके बाद यह परियोजना नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे सहित अन्य स्थानों पर भी लागू हो सकती है. परियोजना को लेकर प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा यह परियोजना सड़क पर सुरक्षा को विशेष महत्व देते हुए पैदल चलने वालों और साइकिल चालकों के लिए बनाई गई है. इनके अलावा सड़क के एक किनारे को मुफ्त वाई-फाई के साथ परिवर्तित किया जाएगा. वहीं ट्रैफिक सेल के डिप्टी जनरल मैनेजर एसपी सिंह ने कहा लोगा इसका उपयोग शाम की सैर या शांत बैठने वाले क्षेत्रों के रूप में कर सकते हैं.