Noida Authority Website: दिल्ली-एनसीआर में फ्लैट खरीदते समय लोगों के मन में कई सवाल होते हैं. पैसा खर्च करने से लेकर फ्लैट के लोकेशन और मिलने वाली सुविधाओं के साथ-साथ उसकी गुणवत्ता संबंधित सही जानकारी प्राप्त करने के लिए लोगों की उत्सुकता खरीदते समय बनी रहती है. कई बार बिल्डर की ओर से दी गई जानकारी से भी मकान की खरीदारी करने वाले असंतुष्ट होते हैं और मजबूरी यह होती है कि वह इसकी शिकायत किसी से नहीं कर पाते, लेकिन अब इन सभी समस्याओं का समाधान नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने खोज निकाला है.


अगर आप दिल्ली-एनसीआर में फ्लैट खरीदना चाहते हैं, तो आपको कोई अधूरी नहीं, बल्कि एकदम सही जानकारी प्राप्त होगी. नोएडा प्राधिकरण की तरफ से आने वाले कुछ ही दिनों में एक आधिकारिक वेबसाइट की शुरुआत की जाएगी, जिस पर नोएडा में बने नए फ्लैट संबंधित सभी जानकारी और अन्य योजनाओं के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा धोखाधड़ी के माध्यम से लोगों को भ्रमित करने वाले बिल्डरों की परियोजनाओं का भी इसमें जिक्र होगा.


यहां ले सकते हैं जानकारी


नोएडा प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर https://noidaauthorityonile.in नाम से नोएडा के किसी फ्लैट से जुड़ी जानकारी और योजनाओं के बारे में इच्छुक व्यक्ति की ओर से संपर्क किया जा सकता है. इस वेबसाइट को पूर्ण करने का काम अंतिम चरण में है.


विदेशों में बैठकर भी नोएडा में फ्लैट की खरीदारी संभव


दिल्ली-एनसीआर में फ्लैट खरीदने के लिए ज्यादातर अपने करीबी रिश्तेदारों और बिल्डरों से संपर्क करना होता था, लेकिन अब इस आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से दूसरे राज्यों में और विदेशों से भी यहां के किसी फ्लैट के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की जा सकती है. इसके साथ ही ग्राहक भ्रष्ट बिल्डरों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सतर्क भी रह सकेंगे और उचित जानकारी के साथ सही जगह पर फ्लैट लेने में सक्षम होंगे.


ये भी पढ़ें- Nikki Yadav Murder Case: साहिल ने निक्की को ऐसे मारने का बनाया था प्लान, जब सफल नहीं हुआ तो घोंट दिया गला