Noida Authority: नोएडा प्राधिकरण ने अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है. यमुना के डूब क्षेत्र में अवैध रूप से बनाए फार्म हाउस की पहचान कर जल्द से जल्द खाली करवाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज प्राधिकरण की टीम नोएडा के सेक्टर 135 में लगभग सैंकड़ों फार्म हाउस तोड़ने का लक्ष्य ले कर पहुंच गई. यमुना के डूब क्षेत्र में बने अवैध फार्म हाउस को गिराया जा रहा है. अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई एक सर्वे रिपोर्ट के आधार पर की जा रही है. रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि नोएडा में प्राधिकरण की चेतावनी के बावजूद हजार फार्म हाउस यमुना डूब क्षेत्र में बनाए गए हैं.
135 में गिराए गए थे 15 फॉर्महाउस
एबीपी न्यूज को मौके पर मौजूद एसडीएम विनीत ने बताया कि सुबह से ही सेक्टर 135 के नंगला नंगली और वाजिदपुर गांव के अवैध फार्म हाउस गिराए जा रहे हैं. उन्होंने कहा गिराने की प्रक्रिया सुबह से जारी है और अभी निरंतर जारी रहने वाली है क्योंकि प्रशासन का लक्ष्य है जल्द से जल्द सभी अवैध अतिक्रमण को खाली करवाना. उन्होंने बताया कि सुबह से अब तक कितने फार्म हाउस गिराए गए उसकी गिनती भी नहीं की गई है. बस मौके पर बुलडोजर अपना काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि मौके पर प्राधिकरण की टीम के साथ भारी पुलिस बल को तैनात किया हुआ है. इसके साथ ही सिंचाई विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद है.
सुबह से चल रहा है सरकारी बुलडोजर
बता दें इससे पहले 8 जून को 15 फॉर्म हाउस गिराए गए थे. तब भी नोएडा प्राधिकरण ने सुबह से ही अवैध फार्म हाउस पर कार्रवाई शुरू कर दी थी. उस कार्रवाई पर नोएडा अथॉरिटी की सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने बताया कि यमुना किनारे डूब क्षेत्र में निर्माण करना अवैध है. इसलिए बनाए गए फार्म हाउस अवैध होने की वजह से गिराए जा रहे हैं. अवैध निर्माण पर प्राधिकरण ने एक सर्वे करवाया था. रिपोर्ट के मुताबिक पूरे खादर क्षेत्र में कुल 1000 अवैध फार्म हाउस होने का खुलासा हुआ. प्राधिकरण ने फार्म हाउस को हफ्ते भर में गिराने का प्लान तैयार कर लिया.
Delhi News: महरौली में 'कोविड वैक्सीन' के नाम पर ठगी, न्यूड पिक्चर्स वायरल कर दे रहा धमकी, केस दर्ज