Noida Air Pollution: देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर हुआ नोएडा, दिल्ली से भी ज्यादा खराब है हालत
Noida News: राजधानी दिल्ली को प्रदूषण के मामले में पीछे छोड़ते हुए नोएडा देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बन गया है. वहीं फरीदाबाद देश के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में से एक है.
Air Pollution In Noida: दिल्ली से सटे नोएडा में कुछ दिनों के राहत के बाद प्रदूषण बेहद खराब स्तर पर पहुंच गया है. बीते कुछ दिनों नोएडा ग्रेटर नोएडा के लोगों को प्रदूषण से कुछ राहत मिली थी लेकिन इस बार प्रदूषण का स्तर और खराब हो रहा है. बीते दिन जहां नोएडा देश का चौथा सबसे प्रदूषित शहर था और ग्रेटर नोएडा सातवें नंबर पर था, वहीं आज नोएडा नंबर चार से दो पर पहुंच गया है. इसी के साथ फरीदाबाद देश के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में से एक है. ज्ञात हो कि दिल्ली को पीछे छोड़ते हुए नोएडा का एक्यूआई यानी वायु गुणवत्ता सूचनांक 433 पहुंच गया है, वहीं दिल्ली का एक्यूआई फिलहाल 427 है, फरीदाबाद 443, गाज़ियाबाद 414, और ग्रेटर नोएडा 406 है. बताते चलें कि 400 के पार इन सभी शहरों का एक्यूआई बेहद खराब की स्थिति में है.
ये है प्रदूषण को समझने का पैमाना
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रोज़ाना शाम को एक्यूआई बुलेटिन जारी करता है, बीते दिन नोएडा और ग्रेटर नोएडा के एक्यूआई गंभीर श्रेणी में था जो रात होते ही अति गंभीर हो गया और उसी श्रेणी में बना हुआ है. वहीं यह भी बता दें कि अगर आपके शहर का एक्यूआई 0 से 100 के बीच में है तो यह ग्रीन की श्रेणी में है, 100 से 200 के बीच में येलो, 201 से 300 की श्रेणी में ऑरेंज, और अगर ये 300 से ज्यादा होता है तो ये रेड जोन में है. साथ ही अगर ये 400 से ज्यादा भी ज्यादा है, तो इसका मतलब ये अति गंभीर श्रेणी यानी गहरे लाल रंग का होता है.
यह भी पढ़ें-