Noida Supertech Twin Tower News: नोएडा सेक्टर 93ए में बने सुपरटेक ट्विन टावर को गिराने की तैयारियां तेज हो गई हैं. ट्विन टावर को तोड़ने का जिम्मा एडिफिस इंजीनियरिंग कंपनी को मिला है. कंपनी के मुताबिक टावर को गिराने का काम अब खत्म होने को है और 21 अगस्त को रिमोट दबाकर ट्विन टावर ध्वस्त कर दिए जाएंगे. 21 जून को ट्विन टावर का कामकाज देखने के लिए देश में सबसे अच्छे माने जाने वाले विस्फोटक विशेषज्ञ बुलाए गए. सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीटयूट यानी सीबीआरआई और सेंट्रल इंस्टीटयूट ऑफ माइनिंग एंड फ्यूल रिसर्च यानी सीआईएमएफआर की ट्विन टावर गिराने के कामकाज का जायजा लिया. दोनों टीमों ने 23 जून यानी 2 दिन तक कामकाज की प्रक्रिया को देखा.


विशेषज्ञों की टीम को किया गया शामिल


ट्विन टावर गिराने की तैयारियों को देखने के लिए विशेषज्ञों को बुलाने का आग्रह सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीटयूट ने नोएडा प्राधिकरण से किया था. उसका कहना था कि ब्लास्ट डिजाइन का एसिसमेंट करने के लिए विशेषज्ञ नहीं होने की वजह से काम में दूसरी एजेंसियों को शामिल करना होगा. विस्फोटकों और विस्फोट के डिजाइन से जुड़ी विशेषज्ञ कंपनी को सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीटयूट ने धनबाद की सीआईएमएफआर की टीम को ट्विन टावर का मुआयना करने के लिए शामिल किया.


Delhi News: तिहाड़ समेत दिल्ली की तीन जेलों में नहीं समा रहे कैदी, अब नरेला में बनेगी की चौथी बड़ी जेल


3500 किलो बारूद का होगा इस्तेमाल


सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ माइनिंग एंड फ्यूल रिसर्च के वैज्ञानिक ब्लास्ट डिजाइन बनाकर एडिफिस इंजीनियारिंग कंपनी की मदद करेंगे. एडिफिस इंजीनियरिंग कंपनी के मुताबिक 21 अगस्त को ट्विन टावर गिराने की कार्रवाई में करीब 3500 किलो बारूद इस्तेमाल होने का अनुमान है. इसके लिए एपेक्स और सियान टावर में लगभग 9 हजार छेदों में विस्फोटक लगाया जाएगा. एडिफिस इंजीनियरिंग कंपनी के प्रोजेक्ट हेड उत्कर्ष मेहता ने बताया कि 1 अगस्त से 9 हजार छेदों में बारूद लगाने का काम शुरू हो जाएगा.


दोनों टावरों की सुरक्षा पुलिस के जिम्मे होगी. पुलिस वाले सिर्फ अधिकृत कर्मचारियों को ही टावर के आसपास जाने देंगे. टावर को गिराने में इस्तेमाल होनेवाला बारूद रोजाना पलवल से आएगा और सुरक्षा पुलिस करेगी. इतना ही नहीं ध्वस्तीकरण वाले दिन यानी 21 अगस्त को टावर की सुरक्षा में 500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को ट्विन टावर के आसपास तैनात किया जाएगा.


Delhi News: केंद्र ने दिल्ली में 53 मंदिरों को तोड़ने के लिए लिखा पत्र, AAP बोली- बीजेपी का असली चेहरा हुआ उजागर