(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: नहीं सुधर रहे नोएडा के स्टंटबाज, एक बार फिर पुलिस के सामने हुड़दंगई कर दी चुनौती, सामने आया वीडियो
Noida News: डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने भी लोगों से अपील की है. उन्होंने कहा है कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. यह बेहद गैर जिम्मेदाराना हरकत है.
Noida Viral Video: नोएडा (Noida) ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है, लेकिन इसके बाद भी यहां की सड़कों पर बेखौफ स्टंटबाजो का तांडव लगातार जारी है. इसी बीच नोएडा के फेस 2 कोतवाली क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें रात में दर्जनों की संख्या में युवा सड़कों पर स्टंट करते नजर आ रहें हैं .
15 सेकंड के वायरल हुए इस वीडियो में ट्रैफिक पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए ये बाइक ड्राइवर ट्रैफिक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहें हैं. नोएडा के फेस-2 कोतवाली क्षेत्र का वीडियो वायरल होने के बाद यूजर ने इसकी शिकायत नोएडा ट्रैफिक पुलिस से की. इसके बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने आश्वस्त करते हुए कहा कि इस मामले को संज्ञान में ले लिया गया है. जल्द ही सभी युवकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी क्योंकि उन्होंने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है.
Noida :- नहीं सुधर रहे हैं नोएडा के स्टंटबाज, सड़कों पर नियमों की धज्जियां उड़ाकर स्टंट करते दिखे युवा.... pic.twitter.com/tRX2gNb1io
— Nishant Chaturvedi (@nishant1994cha1) May 10, 2023
नोएडा ट्रैफिक पुलिस कर रही जागरुक
वायरल होते इस वीडियो में कुछ युवक नाबालिग भी नजर आ रहे हैं, जो बेतरतिब तरीके से बाइक चला चला रहे हैं. वैसे बीते दिनों नोएडा क्षेत्र में ही ट्रैफिक पुलिस ने पुलिस स्टेशन के सामने स्टंट करने वाले एक युवक पर कार्रवाई करते हुए उसकी लाला बाइक को सीज कर दिया था. इतना ही नहीं उस पर हजारों रुपयों जुर्माना भी लगाया था. बता दें ट्रैफिक जागरूकता अभियान के माध्यम से नोएडा ट्रैफिक पुलिस लगातार ड्राइवरों और आम लोगों को सड़क दुर्घटना के प्रति सचेत रहने के लिए जागरूक कर रही है.
डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने की ये अपील
डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने भी लोगों से अपील की है. उन्होंने कहा है कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. यह बेहद गैर जिम्मेदाराना हरकत है. इससे खुद के साथ-साथ सड़क पर चलने वाले आम लोग भी दुर्घटनाग्रस्त हो सकते हैं. उन्होंने इस मामले पर शिकायत करने वाले यूजर को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द से जल्द इन युवकों पर कार्रवाई की जाएगी .
Delhi: घर का सपना होगा साकार! DDA के 14 हजार नए फ्लैट्स बनकर तैयार, जल्द लॉन्च होगी स्कीम