Noida Crime News: महिला के साथ गाली गलौच और दुर्व्यवहार करनेवाला बीजेपी नेता अपने घर से फरार है. मामला नोएडा के सेक्टर 93 बी स्थित ओमेक्स ग्रैंड सोसायटी का है. सोशल मीडिया पर किरकिरी होने के बाद बीजेपी ने भी श्रीकांत त्यागी से पल्ला झाड़ लिया है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए यूपी के डीजीपी को पत्र लिखा है. फिलहाल पुलिस श्रीकांत त्यागी के घर से 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बीजेपी नेता की दबंगई और बदतमीजी का स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.
महिला के साथ बीजेपी नेता को दबंगई दिखाना पड़ा भारी
श्रीकांत त्यागी वीडियो में महिला के साथ गाली-गलौज और हाथापाई करते हुए नजर आ रहा है. देखते देखते वीडियो तेजी से वायरल होने लगा. लोगों ने अलग-अलग तरीके से गुस्सा उतारा. श्रीकांत त्यागी पर सोसायटी की जमीन को कब्जा करने की कोशिश का आरोप है. लोगों का कहना है कि ग्रीन बेल्ट एरिया में 20 से ज्यादा पेड़ लगाकर श्रीकांत त्यागी निर्माण की कोशिश कर रहा था. सोसायटी में रहने वाली महिला ने श्रीकांत त्यागी का विरोध किया. वायरल वीडियो में बीजेपी नेता महिला के साथ अभद्रता करते हुए नजर आ रहा है. पति को गाली देते हुए दी महिला से हाथापाई करने की भी कोशिश की गई.
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जल्द गिरफ्तारी की कही बात
मामले में सेंट्रल नोएडा के डीसीपी राजेश एस ने बताया कि महिला के साथ अभद्रता करने वाले श्रीकांत त्यागी पर आईपीसी की धारा 354 का मुकदमा दर्ज किया गया है. नोएडा फेज 2 थाना की पुलिस ने आरोपी के घर पहुंच कर गिरफ्तार करने की कोशिश की, लेकिन घर से फरार है. पुलिस आरोपी की मैनेजर और पत्नी समेत दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Delhi Rape Case: दिल्ली के स्पा में महिला से सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
किरकरी होने के बाद बीजेपी ने भी त्यागी से झाड़ा पल्ला
श्रीकांत त्यागी के बीजेपी से जुड़ा होने का सबूत ट्विटर हैंडल है. आरोपी ने खुद को ट्विटर हैंडल पर बीजेपी किसान मोर्चा का एक्जीक्यूटिव मेंबर बताया है. सोशल मीडिया अकाउंट पर भी बीजेपी नेताओं की तस्वीर लगा रखी है. नोएडा इकाई के प्रमुख मनोज गुप्ता ने श्रीकांत त्यागी का बीजेपी से कनेक्शन खारिज कर दिया है. उन्होंने बताया कि त्यागी स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ पार्टी में आए थे. स्वामी प्रसाद मौर्य पार्टी छोड़ चुके हैं और श्रीकांत त्यागी भी अब बीजेपी के सदस्य नहीं है.
Noida Crime News: लूट की कार और देशी तमंचा के साथ लुटेरा गिरफ्तार, NCR में देता था घटना को अंजाम