Noida Twin Tower: केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सीबीआरआई) ने एडफिस इंजीनियरिंग को नोएडा सेक्टर-93A स्थित सुपरटेक के ट्विन टावर्स में  विस्फोटक लगाने की मंजूरी दे दी है. अब इन्हें गिराने की अंतिम तारीख 28 अगस्त निर्धारित की गयी है. बता दें कि टावरों में 2 अगस्त से विस्फोटक लगने का काम शुरू होने वाला था लेकिन उससे पहले कंपनी को सीबीआरआई और नोएडा पुलिस से एनओसी लेना अनिवार्य था. नोएडा पुलिस ने तो एनओसी पहले ही दे दी थी, लेकिन सीबीआरआई ने कई अहम बिंदुओं पर जांच के बाद एनओसी देने से इंकार कर दिया था, लेकिन अब सभी बातों पर सहमति बनने के बाद सीबीआरआई ने एडफिस इंजीनियरिंग कंपनी को विस्फोटक लगाने की अनुमति दे दी है.


11-12 अगस्त को शुरू होगा विस्फोटक लगाने का काम


अनुमति मिलने के बाद अब 11 या 12 अगस्त को विस्फोटक लगाने का काम शुरू किया जा सकता है. दोनों टावर को कैसे गिराया जाएगा और आगे की प्लानिंग क्या होगी इसको लेकर एडिफिस इंजीनियरिंग ने प्राधिकरण को प्लानिंग भेजी है. प्राधिकरण के अधिकारियों की माने तो एडिफिस कि प्लानिंग में ट्विन टावरों के आसपास कि सोसाइटी जैसे एमरॉल्ड कोर्ट सोसाइटी और एटीएस विलेज  टावरों पर पर्दे लगाना शामिल है.  पर्दे इसलिए लगाए जाएंगे जिससे ध्वस्तीकरण के वक्त उठने वाले धूल के गुब्बारे से आसपास के लोगों को नुकसान ना हो, यह काम विस्फोटक करने से एक दिन पहले होगा.


धवस्तीकरण से तीन दिन पहले होगी आखिरी बैठक


इसके अलावा ध्वस्तीकरण से एक हफ्ते पहले गैस पाइपलाइन के सामने चार मीटर गहरी खुदाई की जाएगी और वहां बर्म लगाए जाएंगे. इससे ध्वस्तीकरण के वक्त कंपन्न को रोका जा सकेगा. यह काम  एक हफ्ते पहले इसलिए किया जाएगा जिससे सड़क पर वाहनों की आवाजाही वाधित न हो. वहीं विस्फोट से तीन दिन पहले एक बैठक  होगी जिसमें डाइवर्जन, मॉकड्रिल और ट्विन टावर के आसपास सुरक्षा बढ़ाने पर चर्चा होगी. एक हफ्ते पहले ट्विन टावर के आसपास कि सोसाइटी के निवासियों के साथ बैठक होगी और एमरॉल्ड कोर्ट, एटीएस विलेज सोसाइटी के निवासियों को निकासी के बारे में भी बताया जाएगा.  


यह भी पढ़ें:


Watch: CWG 2022 में रजत पदक जीतकर घर लौटीं प्रियंका गोस्वामी, लोगों से कही दिल छू लेने वाली बात, देखें वीडियो


Mahant Narendra Giri Case: महंत नरेंद्र गिरि केस में पुलिस पर उठ रहे सवाल, शिष्यों की अर्जी से आरोपी को मिलेगी राहत, जानिए वजह