Noida Metro: चलती मेट्रो में सेलिब्रेट करना चाहते हैं बर्थडे या शादी की सालगिरह, जान लीजिए नोएडा मेट्रो की ये खास तैयारी
Metro News: नोएडा मेट्रो का रेवेन्यू बढ़ाने के लिए नई कवायद की गई है. अब आपको चलती मेट्रो में जन्म, शादी का जश्न मनाने का मौका मिल रहे है. एनएमआरसी लोगों को खास सुविधा देनेवाला पहला मेट्रो बन गया है.
Noida Metro News: अगर आप अपने या किसी परिजन की शादी या जन्म की सालगिरह चलती हुई मेट्रो में मनाना चाहते हैं, होटल और रेस्टोरेंट की जगह चलती मेट्रो में खाना खाने का लुत्फ उठाना चाहते है, फिल्मों की तर्ज पर मेट्रो के अंदर पार्टनर को प्रपोज करते हुए प्री वेडिंग शूट कराना चाहते हैं, तो अब आप आसानी से कर सकते हैं क्योंकि एनआरएमसी (NMRC) यानी नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लोगों के लिए खास प्लान लेकर आया है. लोग बर्थडे, प्री वेडिंग शूट या परिवार में किसी की सालगिरह या खुद का जश्न मना सकते हैं.
इवेंट मैनेजमेंट फर्म की है तलाश
मेट्रो मैन इवेंट की शुरुआत करने के लिए एनएमआरसी को इवेंट मैनेजमेंट फर्म की तलाश, मेट्रो ने नियुक्ति भी निकाली हुई है. इच्छुक इवेंट कंपनी मेट्रो के साथ काम करने के लिए जुड़ सकती है. आवेदन करने का समय 29 अप्रैल 2022 तक है. बता दें खास सेवा नोएडा की एक्वा लाइन (Aqua Line Metro) पर ही दी जा रही है. इवेंट मैनेजमेंट फॉर्म के साथ करार होने पर लोग मेट्रो में आसानी से स्टेशन या कोच बुक कर सकेंगे. लोग मेट्रो कोच में बर्थडे का केक काटते हुए मोमबत्ती नहीं जला सकेंगे और मोमबत्ती जलाने के लिए मेट्रो के स्टाफ से परमिशन लेनी होगी.
मेट्रो का रेवेन्यू बढ़ाने की कवायद
एनएमआरसी के फैसले पर नोएडा मेट्रो की मैनेजिंग डायरेक्टर ऋतु माहेश्वरी (Ritu Maheshwari) ने बताया कि इस फैसले से नोएडा मेट्रो का रेवेन्यू बढ़ेगा और उम्मीद है कि मेट्रो में ज्यादा से ज्याद लोग ट्रेवल करेंगे क्योंकि एनएमआरसी लोगों को खास सुविधा देनेवाला पहला मेट्रो है. ऋतु माहेश्वरी ने आगे बताया कि 4 अप्रैल को नोएडा मेट्रो ने 30 हजार से ज्यादा यात्रियों की संख्या को पार कर लिया है. मार्च 2022 में औसत सवारियों की संख्या 23,266, फरवरी 2022 में 18,482 और जनवरी, 2022 में 13,124 थी.
Delhi Sewer Deaths: दिल्ली में इस साल सीवर में सात लोंगो की मौत, पांच साल में सबसे अधिक आंकड़ा
बुकिंग का कितना होगा चार्ज
नोएडा मेट्रो की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि जो कोच रनिंग होंगे लेकिन डेकोरेटेड नहीं होंगे उसकी बुकिंग का चार्ज होगा 8 हजार रुपए, जो कोच रनिंग नहीं होंगे यानी एक जगह रुके होंगे और डेकोरेटेड नहीं होंगे उनके 5 हजार रुपए लगेंगे. इसके साथ ही जो कोच पूरी तरह से डेकोरेटेड होंगे और चल रहे होंगे उसके 10 हजार रुपए देने होंगे. 7 हजार रुपए उन कोच की बुकिंग के देने होंगे जो रनिंग नहीं होंगे लेकिन डेकोरेटेड होंगे. कोचों में मोमबत्ती स्प्रे पर बैन रहेगा. लोग सेलिब्रेशन के लिए एक साथ कुल 4 कोच बुक कर सकते हैं और एक कोच में 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति रहेगी.