Noida Corona News: कोरोना के मामले कम होने के बाद देश भर में स्कूल कॉलेज खोल दिए गए हैं. लगभग 2 साल से बंद स्कूल कॉलेज वापस से शुरू होने से बच्चों में इसे लेकर काफी उत्साह भी है. लेकिन इस बीच दिल्ली एनसीआर के स्कूलों में ही कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं. ताजा मामले की बात करें तो उत्तर प्रदेश के नोएडा में पिछले सात दिनों में 44 बच्चे कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें से 16 बच्चे 18 साल से कम उम्र के शामिल हैं.


नोएडा में कोविड के कुल मामले 167 हैं


नोएडा में कोविड के कुल मामले 167 हैं. प्रभावित बच्चों का प्रतिशत 26.3% है. बता दें कि नोएडा सेक्टर 40 के खेतान पब्लिक स्कूल में 11 अप्रैल को 13 बच्चे और 3 टीचर कोरोना से संक्रमित हो गए जिसके बाद स्कूल मैनेजमेंट ने खुद इसकी जानकारी सीएमओ ऑफिस को दी थी.



UP Police SI Result 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक


बता दें कि नोएडा सेक्टर 40 के खेतान पब्लिक स्कूल में 11 अप्रैल को 13 बच्चे और 3 टीचर कोरोना से संक्रमित हो गए जिसके बाद स्कूल मैनेजमेंट ने खुद इसकी जानकारी सीएमओ ऑफिस को दी थी.


खेतान पब्लिक स्कूल ने सीएमओ ऑफिस को बताया कि उनके स्कूल में बच्चे कोरोना संक्रमित हो गए, इस वजह से स्कूल को बंद किया जा रहा है. फिलहाल पढ़ाई ऑनलाइन मोड के जरिए शुरू कर दी गई है. इसके बाद 12 अप्रैल को नोएडा के डीपीएस वर्ल्ड स्कूल और श्री राम मिलेनियम स्कूल के बच्चों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है. इन दोनों स्कूलों में एक-एक स्टूडेंट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, इसकी जानकारी खुद स्वास्थ्य विभाग ने दी.


स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी


नोएडा के स्कूलों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गौतमबुद्धनगर स्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. यह एडवाइजरी जिले के सीएमओ डॉ सुनील कुमार शर्मा की ओर से जारी की गई है, जिसमें स्कूलों को कहा गया है कि गौतमबुद्धनगर में जिस तरह से स्कूलों में कोरोना महामारी का संक्रमण बढ़ रहा है.


इसको देखते हुए अगर किसी भी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे को खांसी-जुखाम, बुखार और दस्त या कोरोना का कोई भी लक्षण नजर आता है तो इसकी सूचना तुरंत गौतमबुद्धनगर स्वास्थ्य विभाग को दी जाए. 


इसे भी पढ़ें:


UP News: गोंडा में अवैध आरा मशीन अब नहीं होंगी संचालित, वन विभाग ने शुरू की कार्रवाई