Gautam Buddh Nagar Child Corona Vaccination: गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) में कोरोना (Corona) से बचाव के लिए बच्चों का तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है. इस कड़ी में स्कूलों ने काफी अहम भूमिका निभाई है, क्योंकि बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने शिक्षा विभाग के साथ मिलकर स्कूलों में कैंप लगाया, जहां बच्चों का वैक्सीन दी गई. ऐसे में अब वो बच्चे जो कोविड के टीके से वंचित रह गए हैं, उनकी तलाश की जा रही है. इन बच्चों को तलाश करने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग लगभग 400 स्कूलों तक जाएगी.

 

दरअसल बहुत सारे गली-मोहल्लों के स्कूलों में बच्चों को वैक्सीन नहीं मिल पाया है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग बच्चों की तलाश में स्कूलों तक पहुंचेगी, जिसमे स्वाथ्य विभाग आशा कार्यकर्ताओं की मदद भी लेगा. स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अब तक जिले में स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग मिल कर लगभग 356 निजी के साथ सरकारी स्कूलों में टीकाकरण कर रहा है. इस प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग को जानकारी मिली कि अभी तकरीबन 400 ऐसे स्कूल हैं, जहां पढ़ने वाले बच्चों को वैक्सीन नहीं मिली है.

 


 

फिलहाल जिले में 12 से 14 आयु वर्ग और 15 से 17 आयु वर्ग में हजारों बच्चे पहली और दूसरी डोज से वंचित हैं. ऐसे में अब स्कूलों में जाकर इन बच्चों की तलाश की जाएगी. आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने जिले में 12 से 14 आयु वर्ग के 69,814 बच्चों के वैसीनेशन का लक्ष्य बनाया था. इसी हफ्ते स्वास्थ्य विभाग ने यह लक्ष्य पूरा कर लिया है. यही नहीं 12 से 14 आयु वर्ग के 40 हजार बच्चों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज भी लग चुकी है.

 

इस बीच जिले में 15 जुलाई से 18 से 59 आयु वर्ग के लोगों को भी बूस्टर डोज लगना शुरू हो गया है. इसकी शुरुआत फिलहाल 14 केंद्रों पर की गई है, जहां लोगों को बूस्टर डोज दी जा रही है. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चलने वाले इस खास बूस्टर डोज अभियान 18 से 59 वर्ष की आयु वर्ग के कुल 11 लाख लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग ने बनाया है.