Heliport in Noida: एक ओर जहां कुछ ही समय में जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनकर तैयार होने वाला है, वहीं नोएडा में भी हेलीपोर्ट बनाए जाने की तैयारियां तेज हो गई है. 15 दिसंबर 2021 को हेलीपोर्ट बनाने पर मुहर लगी थी. प्राधिकरण ने इसे लेकर टेंडर भी निकाला था लेकिन कंपनियों ने इसमें अपनी रुचि नहीं दिखाई जिसके बाद अब एक बार फिर इसे बनाने की कवायत तेज हो गई है.


जल्द शुरू होगा कार्य


अगर इस बार कंपनियों ने बेरुखी नहीं दिखाई तो अगस्त महीने तक नोएडा में भी हेलीपोर्ट बनने का काम शुरू हो जाएगा. इसके लिए नोएडा अथॉरिटी ने अब ग्लोबल टेंडर खोल दिया है. प्राधिकरण ने इस संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार से ग्लोबल टेंडर जारी करने की अनुमति मांगी थी जो सरकार ने दे दी है. इस अनुमति को देखते हुए यह उम्मीद जताई जा रही है कि अगस्त में  हेलीपोर्ट का काम शुरू हो जाएगा. 


Noida News: हत्या का आरोपी नोएडा की सड़कों पर कर रहा था स्टंट, पुलिस ने कही ये बात


बनेगा देश का सबसे बड़ा हेलीपोर्ट


नोएडा में बनाए जाने वाले हेलीपोर्ट कि बात की जाए तो यह देश में सबसे बड़ा हेलीपोर्ट होगा. इसे बनाने को लेकर पहले भी प्राधिकरण ने टेंडर जारी किए थे और कंपनियों को आमंत्रण भी दिया था लेकिन किसी ने हेलीपोर्ट बनाने के प्रोजेक्ट पर अपनी रुचि नहीं दिखाई थी. इसलिए प्राधिकरण ने दोबारा से टेंडर लेने की प्रक्रिया को खोल दिया है. बता दें इस हेलीपोर्ट कि सबसे खास बात यह है कि देश का सबसे बड़ा और आधुनिक क्षमताओं से लैस हेलीपोर्ट होगा.


9.3 एकड़ में बनेगा हेलीपोर्ट


नोएडा प्राधिकरण के एक अधिकारी ने एबीपी न्यूज को बताया कि यह हेलीपोर्ट नोएडा के सेक्टर 151ए में बनेगा. इसका क्षेत्र कुल 9.3 एकड़ में होगा. यह हेलीपोर्ट न सिर्फ देश का सबसे बड़ा हेलीपोर्ट होगा बल्कि यहां से कमर्शियल उड़ाने अपनी उड़ान भरेंगी.


इसे बेल 412 की क्षमता के हिसाब से बनाया जा रहा है. हेलीपोर्ट पर इतनी जगह होगी कि एक साथ 5 बेल 412 की पार्किंग हो सके और एमआई 172 की लैंडिन हो सके. एक ओर जहां बेल 412 में 12 यात्री सफर कर सकेंगे वहीं एमआई 412 में 26 यात्री सफर कर सकते हैं. इस हेलीपोर्ट को किसी भी वीवीआईपी मूवमेंट के हिसाब से बनाया गया है.


पीपीपी मॉडल पर बनेगा हेलीपोर्ट


बता दें कि यह हेलीपोर्ट पीपीपी मॉडल यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर बनाया जा रहा है. जो कंपनी इसे बनाएगी उसे ही अगले 30 साल तक इसका संचालन करना होगा. इससे पहले जब टेंडर जारी किया गया था तब एक ही कंपनी ने इसमें अपनी रुचि दिखाई थी जिसके बाद प्राधिकरण ने सरकार से टेंडर को आगे बढ़ाने के लिए समय मांगा था. अब प्राधिकरण हेलीपोर्ट के लिए ग्लोबल टेंडर जारी कर रहा है.


 ये भी पढ़ें: UPSC Final Result 2021: सिविल सेवा परीक्षा की टॉपर श्रुति शर्मा ने 54.56 फीसदी अंकों के साथ हासिल की सफलता- UPSC