Gautam Budh Nagar: गौतमबुद्ध नगर में अवैध संबंध के चलते हत्या करने का मामला सामने आया है. मामला गौतमबुद्ध नगर के थाना बादलपुर क्षेत्र का है, जहां कुड़ी खेड़ा गांव निवासी एक व्यक्ति की पत्नी ने अपने दोस्त की मदद से कथित तौर पर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक पत्नी ने दोस्त के साथ मिलकर पति का सिर ईंट से कुचल दिया था. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दोस्त से मिल ईंट से सिर कुचलकर हत्या
जिले के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बादलपुर थाना क्षेत्र के गांव कुड़ी खेड़ा के रहने वाले 30 वर्षीय भूपन पुत्र महेंद्र की उसकी पत्नी शोभा देवी ने अपने दोस्त सागर उर्फ गोलू के साथ मिलकर ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी. मीडिया प्रभारी आगे ने बताया कि आरोपियों ने मृतक के शव को अंबुजा सीमेंट के पास फेंक दिया था. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
अवैध संबंधों के चलते हुई हत्या
उन्होंने बताया कि पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि हत्या कथित तौर पर अवैध संबंधों के चलते हुई और मृतक भूपन शराब पीने का आदी था. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.