Noida News: नोएडा में पुलिस ने एक मामले की जांच करके ऐसा खुलासा किया जिसे जान कर आपके होश उड़ जाएंगे. इस मामले की शुरुआत हुई लव जिहाद से और ये प्रेम प्रसंग पर खत्म हुआ. दरअसल नोएडा के शॉप्रिक्स मॉल के पास सेक्टर 61 की चौकी में लव जिहाद का मामला दर्ज हुआ, जिसके बाद पुलिस गहनता से मामले की जांच में जुट गई और मामले का खुलासा कर दिया, जिसमे लव जिहाद नहीं बल्कि दो पति-पत्नी के टूटे हुए रिश्ते निकल कर सामने आए.


कैसे शुरू हुआ लव जिहाद का बवाल?
दरअसल शॉप्रिक्स मॉल के सामने एक आदमी ने पुलिस से शिकायत की जिसमें उसने कहा की दो मौलाना उसकी बहन का धर्म परिवर्तन करवाने के लिए ले जा रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने दोनों मौलाना, धर्मांतरण करवाने वाला शख्स, महिल और शिकायत करने वाले को लेकर सेक्टर 58 थाने पहुंची. लेकिन जांच में सामने ये आया की जिस आदमी पर महिला धर्मांतरण का आरोप लगा रही थी वो पिछले तीन साल से रोजाना उसके घर जाती थी और उसका उस शख्स जो की एक फुटवियर बिजनेसमैन है उसके साथ अफेयर चल रहा था.


अफेयर करने वाले दोनों थे शादीशुदा
यहां चौंकाने वाली बात यह भी है की फुटवियर बिजनेसमैन का जिस महिला के साथ अफेयर था वो एक बैंक में नौकरी करती है उसका 10 साल का एक बेटा और पति भी इंजीनियर है. वहीं बिजनेसमैन भी शादीशुदा है और उसकी पत्नी बिजनेस मैनेजर है. बिजनेसमैन और बैंक में काम करने वाली महिला की बैंक में मुलाकात हुई और दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया. जिसके बाद वो रोजाना व्यापारी के घर आने लगी इसके बारे में पता लगने के बाद व्यापारी की पत्नी ने अपने पति को छोड़ दिया. इसके बाद बैंक में काम करने वाली महिला बिजनेसमैन के घर आने लगी और उसने अपने पति को भी इस रिश्ते के बारे में बताने की बात कही. बिजनेसमैन के साथ अफेयर शुरू होने के बाद बैंककर्मी महिला के नाम पर उसने एक अकाउंट खुलवाया और उसको अपनी ऑडी कार में भी नॉमिनी बना दिया.


खुलासे में ये आया सामने
इस मामले में फिलहाल नोएडा के डीसीपी राजेश ने सीपी को रिपोर्ट सौंप दी है. वहीं सेक्टर 58 एसएचओ ने बताया की पुलिस ने जब मामले की जांच की तो सामने आया कि जो दो मौलवी पुलिस थाने लाए गए थे वो बिजनेसमैन के कारीगर थे. वहीं आरोप लगाने वाला शख्स जो खुद को बैंककर्मी का भाई बता रहा था उसको बिजनेसमैन और बैंककर्मी का पति दोनों नही जानते हैं. वहीं बैंककर्मी की सिफारिश करने एक एयर होस्टेस भी पहुंची थी जिसका इस मामले से कोई लेना देना नहीं था.


ये भी पढ़ें


Delhi News: सोशल मीडिया पर लड़की बन पहले सैकड़ों लोगों से की दोस्ती, फिर ठगे लाखों रुपये, पुलिस ने ऐसे पकड़ा गैंग


Delhi News: दिल्ली में आज कई जगह Traffic रहेगा प्रभावित, जानिए- किन रास्तों पर झेलना पड़ सकता है जाम का झाम