Noida Crime: नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, ड्यूटी आने-जाने वाले लोगों को बनाते थे निशाना
नोएडा में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दो बदमाश घायल हो गये. दोनों बदमाश राहगीरों को निशाना बनाते थे. यहां जानें पूरा मामला.
Noida Crime: नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र में देर रात जांच के दौरान चेन स्नैचिंग और मोबाइल लूट करने वाले दो बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. दरअसल पुलिस द्वारा सेक्टर 83 के पुस्ता नाले के पास चेकिंग की जा रही थी, उसी वक्त बाइक सवार 2 बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. इसमें पुलिस की गोली से दोनों बदमाश घायल हो गये.
UP News: शामली में सरकारी जमीनों पर चला सीएम योगी का बुलडोजर, जानिए क्या है पूरा मामला
बदमाशों के पास से लूट का सामान बरामद
मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली भी लगी. पुलिस ने गोली लगने के बाद दोनों बदमाश सुमित और दानिश को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है और इनके कब्जे से पुलिस ने अवैध असलाह, एक बाइक, जिंदा व खोखा कारतूस सहित लूटे हुए आधा दर्जन मोबाइल बरामद किए हैं.
मुठभेड़ में सुमित व दानिश दोनों के पैर में गोली लगने से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े, वहीं दोनों लूटेरों का लंबा अपराधिक इतिहास बताया जा रहा है,वहीं नोएडा सहित आसपास के थानों में भी इन बदमाशों के ऊपर लूट व चेन स्नैचिंग समेत आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं. घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
सेंट्रल एडिशनल डीसीपी ने बताया कि ये दोनों लूटेरे सुबह शाम ड्यूटी जाने वाले लोगों व सुनसान इलाकों में राहगीरों से मोबाइल लूटने की घटनाओं को अंजाम देते थे. आज जांच के दौरान हुई मुठभेड़ में इन्हें घायल अवस्था मे गिरफ्तार किया है. कब्जे से बाइक, अवैध असलाह, जिंदा व खोखा कारतूस सहित लूटे हुए छह मोबाइल भी बरामद किए हैं.
इसे भी पढ़ें:
Hardoi: यूपी सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार गृह जनपद पहुंचीं रजनी तिवारी, कही ये बात