(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Noida News: महिला कांस्टेबल को शादी का झांसा देकर 60 लाख की ठगी, नाइजीरियाई शख्स गिरफ्तार
Noida Cyber Crime Police Station: नाइजीरिया के एक शख्स ने शादी का झांसा देकर असम राइफल्स की एक महिला कांस्टेबल से 60 लाख रुपये की ठगी की थी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Noida Crime News: नोएडा की साइबर क्राइम थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर असम राइफल्स की एक महिला कांस्टेबल से 60 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में नाइजीरिया के एक नागरिक को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. उत्तर प्रदेश के साइबर क्राइम विभाग के पुलिस अधीक्षक प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह ने बताया कि असम राइफल्स में तैनात एक महिला कांस्टेबल ने सेक्टर 36 स्थित साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि एक मेट्रीमोनियल साइट पर शादी के लिए उसने प्रोफाइल बनाया था. उसके बाद एक व्यक्ति ने उसे फोन किया और खुद को भारतीय मूल का कनाडाई नागरिक बताकर उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा.
अलग-अलग बहाने बनाकर ठगे 60 लाख
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत के अनुसार कांस्टेबल और उस युवक के बीच बातचीत होने लगी और दोनों शादी के लिए तैयार हो गए. इस दौरान तीन माह में युवक ने महिला से अलग-अलग बहाने बनाकर 60 लाख रुपये ले लिए. उन्होंने बताया कि घटना की जांच कर रही साइबर क्राइम थाने की प्रभारी रीता यादव, उप निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह आदि ने इस मामले में नाइजीरिया व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी से ये चीजें हुई बरामद
उन्होंने बताया कि वह दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में रह रहा था और बिजनेस वीजा पर भारत आया था और युवतियों से पैसे ऐंठ रहा है. पुलिस ने उसके पास से लैपटॉप, सात मोबाइल फोन, वाईफाई का डोंगल आदि बरामद किया है. पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि उक्त आरोपी कई युवतियों को अपने जाल में फंसा कर उनके साथ ठगी कर चुका है. मामले की जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें-
NDMC New Chairman: 1990 बैच के IAS अधिकारी भूपिंदर सिंह भल्ला एनडीएमसी के अध्यक्ष नियुक्त