Noida News: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर कांवड़ियों को नहीं देना होगा टोल, मिलेगी ये खास सुविधा
Toll Free For Kanwariyas: सावन की वजह से दिल्ली-मेरठ हाईवे पर कांवड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए महाशिवरात्रि तक नोएडा आने वाले सभी टोल को फ्री कर दिया गया है.
Delhi-Meerut Expressway: 14 जुलाई से सावन महीने की शुरुआत हो गई है. इसके साथ ही शिव भक्त कांवड़ लेकर हरिद्वार जाने लगे हैं. कई कांवड़िये हरिद्वार से गंगाजल लेकर निकलने भी लगे हैं. ये कांवड़िये गंगाजल लेकर अपने-अपने क्षेत्र की ओर जा रहे है. ऐसे में दिल्ली-मेरठ हाईवे पर भीड़ काफी बढ़ गई है. हाईवे पर चारों ओर शिव भक्तों का ताता लगा हुआ है. कांवड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए महाशिवरात्रि तक नोएडा आने वाले सभी टोल को फ्री कर दिया गया है. कांवड़ियों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है और रोजाना हरिद्वार जाने और आने वाले कावड़ियों की संख्या में इजाफा हो रहा है.
इसको देखते हुए प्रशासन ने एनएच पर भी वाहनों को एक साइड में कर दिया यानी एक तरफ सिर्फ कांवड़िये चलेंगे. इससे पहले दिल्ली से मोदीनगर, मुरादनगर से मेरठ हाईवे पर भी रूट डायवर्जन कर दिया गया था. इसके साथ ही हाईवे पर मेरठ कि ओर से गाजियाबाद जाने वाले वाहन चल रहे हैं, लेकिन गाजियाबाद से मेरठ की तरफ जाने वाले वाहनों पर रोक लगा दी गई है.
कावड़ियों को टोल नहीं देनी होगी
कावड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पार्थ इंडिया के मैनेजर कैलाश चंद ने बताया कि अब जो भी कावड़िया मेरठ से दिल्ली आएगा या मेरठ से दिल्ली जाने वाले किसी भी कावड़िए को टोल नहीं देना होगा. यानी उनसे टोल की वसूली नहीं की जाएगी. कावड़ियों के लिए यह खास व्यवस्था शिवरात्रि तक रहेगी. इसके साथ ही दिल्ली से हरिद्वार वाले हाईवे पर सिवाया टोल को भी फ्री किया गया है. उन्होंने बताया कि कावड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया है.
नोएडा और गाजियाबाद में सुरक्षा बढ़ाई गई
पश्चिमी यूपी की बात की जाए तो चारों ओर सड़कों पर सिर्फ कावड़िए ही नजर आ रहे हैं, इसलिए प्रशासन भी कावड़ियों की सुरक्षा को लेकर काफी सख्त है. यही वजह है कि नोएडा हो या गाजियाबाद दोनों जगह पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जिन मार्गों से कांवड़िये निकलेंगे वहां पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है. इतना ही नहीं हाईवे पर भी डॉक्टर्स की टीम भी तैनात है. इसके साथ ही कावड़ियों के खाने-पीने और रहने की व्यवस्था पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है.
Delhi Corona Update: दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 712 नए मामले, 593 मरीज हुए ठीक, 1 की मौत