Noida : शहर में आए दिन जालसाजी के मामले सुर्खियों में रहते हैं. नोएडा पुलिस लगातार आरोपियों को गिरफ्तार करती है. इसके बाद भी आरोपी बाज नहीं आते. हद तो तब हो गई जब शातिर लुटेरों ने एक विकलांग महिला से लूट की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल इस मामले में नोएडा सेक्टर 20 थाना पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.  


 सोने की दो चेन और लूट में इस्तेमाल मोटरसाइकिल जब्त


वही आपको बता दें कि थाना सेक्टर 20 पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बीती मंगलवार की रात को गश्त के दौरान पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से लूटी हुई दो सोने की चेन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल आदि बरामद किया है. इन बदमाशों ने 8 फरवरी को घर के बाहर बैठी वृद्ध महिला से लूटपाट की थी. इसको लेकर पीड़िता के बेटे गौतम साहनी ने पुलिस के पास शिकायत भी दर्ज कराई थी. बताया जा रहा है कि जब महिला अपने घर के बाहर व्हीलचेयर पर बैठी थी, तब बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था.


तीन गिरफ्तार बदमाशों ने कई वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी


नोएडा जोन के अपर पुलिस उपायुक्त हरीश चंद्र ने बताया कि थाना सेक्टर 20 पुलिस ने मंगलवार की बीती रात को एक सूचना के आधार पर सेक्टर 21 के पास से मनोज, सुनील और उमेश नामक तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहो से लूटी हुई सोने की दो चेन, लूट में प्रयुक्त होने वाली एक मोटरसाइकिल आदि बरामद किया है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने एनसीआर में लूटपाट की कई वारदातें करने की बात भी कबूली है. अभी इनसे पूछताछ जारी है. 


ये भी पढ़ें :-Ghaziabad news: बाइक सवार युवकों को रोका तो पुलिसकर्मियों की कर दी लाठी-डंडे से पिटाई, 7 लोगों पर मामला दर्ज, एक गिरफ्तार