Noida News: नोएडा की सड़कों से गुजरने वाले लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण जानकारी है. आज रात 11 बजे से नोएडा के एलिवेटेड रोड पर गाड़ियों का आवागमन निर्धारित समय के लिए बंद कर दिया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार बचे हुए मरम्मत कार्य, बिजली व्यवस्था और डेकोरेशन कार्य को लेकर रविवार की रात से सोमवार की सुबह तक एलिवेटेड रोड पर आवागमन बंद रहेगा. नोएडा विकास प्राधिकरण की तरफ से इन सड़कों पर बिजली व्यवस्था व डेकोरेशन का कार्य करवाया जा रहा है जिसकी वजह से निर्धारित समय के लिए गाड़ियों को रोकना आवश्यक है और उन्हें वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करने की सलाह दी गई है.


इन वजहों से बंद रहेगा एलिवेटेड रोड
एबीपी लाइव ने जब इस मामले को लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस से संपर्क किया तो जानकारी मिली कि आज रात 10:00 बजे से लेकर सोमवार की सुबह 5:00 बजे तक इन रास्तों पर बचे हुए शेष डेकोरेशन और मरम्मत कार्य की वजह से एलिवेटेड रोड बंद करने को लेकर पूरी तैयारी की गई है. इसके अलावा 17 और 21 मई को भी प्राधिकरण के आदेशानुसार डेकोरेशन कार्य की वजह से निर्धारित समय के लिए एलिवेटेड रोड बंद रह सकता है. नोएडा के एलिवेटेड रोड को बंद किए जाने का प्रमुख उद्देश्य है कि यहां पर बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने, पोल लगाने और आकर्षक बनाने के लिए सौंदर्यीकरण का कार्य बचा हुआ है, जिन्हें इन दिनों पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. आवागमन जारी रहने के दौरान दुर्घटना हो सकती है, आम लोगों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन द्वारा वाहन चालकों से वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करने की सलाह दी गई है.


वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें लोग
 एलिवेटेड रोड बंद रहने के दौरान प्रशासन द्वारा लोगों से वैकल्पिक मार्ग यानी एलिवेटेड रोड के नीचे सेक्टर 18 से 61 की तरफ जाने वाला मार्ग का प्रयोग करने की सलाह दी गई है क्यूंकि रविवार की रात 10 बजे से सोमवार की सुबह 5 बजे तक एलिवेटेड रोड बंद रहेगा. इसके अलावा अगर राहगीरों को आवागमन को लेकर कोई और समस्या होती है तो यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर भी संपर्क किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें:


Delhi News: 12वीं का रिजल्ट आने के बाद घर से निकली छात्रा का नाले में मिला शव, एक विषय में हुई थी फेल