नोएडा पुलिस (Noida Police) ने सोमवार सुबह एक ऐसे गैंग को गिरफ्तार किया है जो लोगों को ऑटो (auto) में बैठाकर उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया करता था दरअसल यह गैंग पहले ऑटो में लोगों को बैठा लेता था फिर उसके बाद इसमें सवारियों को बिठा कर उनसे लूटपाट करता था, पुलिस ने इस गैंग के 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है,और उनके कब्जे से चोरी की केटीएम और अपाचे बाइक, मोबाइल फोन और अवैध हथियार बरामद किया है.


पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़


दरअसल पुलिस को सेक्टर 29 में 2 बाइक पर सवाल 5 संदिग्धों पर पहले शक हुआ जिसके बाद पुलिस ने इन्हे रोकने को कोशिश की, लेकिन बदमाश रुके नहीं, जिसके बाद पुलिस ने इनका पीछा किया, पीछा करते- करते पुलिस जीआईपी मॉल के पीछे तक पहुंच गई, जहां बदमाशों ने पुलिस की घेराबंदी देख कर पुलिस वालों पर फायरिंग कर दी जिसके जवाब में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें 5 बदमाशों में से 2 बदमाश घायल हो गए.


UP News: ग्रेटर नोएडा के दो पुराने गांवों को बनेंगे हाईटेक, जानें- कब तक पूरा होगा काम






पुलिस को पहले से था शक


इस मामले में नोएडा पुलिस के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि नोएडा सेक्टर 20 थाना क्षेत्र में पुलिस अपना काम कर रही थी कि तभी सेक्टर 29 के एरिया में 2 संदिग्ध बाइक पर 5 लड़के सवार दिखे थे, पुलिस नहीं जब इन लोगों को रोकने की कोशिश की तो यह रुके नहीं और वहां से भागने लगे इसके बाद नोएडा पुलिस ने उनका पीछा किया जिसके बाद यह सेक्टर 18 के जीआईपी मॉल के पीछे पहुंच गए इसके बाद बदमाशों ने जब पुलिस की घेराबंदी की तो उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया.


इसके जवाब में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमे 2 लोग घायल हो गए मौके से 2 लोग फरार हो गए और 1 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, दरअसल यह गैंग पहले ऑटो में लोगों को लिफ्ट देता था उसके बाद उसी से स्नैचिंग करता है, यहां तक इन दोनों से जो बाइक बरामद की गई है वह भी चोरी की ही है पुलिस ने आरोपियों से एक फोन भी बरामद किया बता दिए फोन भी चोरी का ही है.


इसे भी पढ़ें:


Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने मुठभेड़ में बदमाश को किया गिरफ्तार, 60 हजार की लूट मामले में चल रहा था फरार