Noida Crime News: नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर, एक को पुलिस ने दबोचा, दूसरा फरार
नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच हुई एक मुठभेड़ में वॉन्टेड बदमाश गिरफ्तार किया. हालांकि उसका साथी फरार हो गया. पुलिस को उसके कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिन्दा कारतूस और मोटरसाइकिल मिली है.
Noida Crime: उत्तर प्रदेश स्थित नोएडा के थाना एक्सप्रेस-वे नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच बीती देर रात हुई मुठभेड़ में एक वांछित बदमाश गिरफ्तार किया गया और उसका साथी फरार हो गया. थाना एक्सप्रेस-वे नोएडा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान वाजिदपुर टी प्वांइट पर एक काली मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वो तेजी से गंदा नाले से होते हुए डबल सर्विस रोड सेक्टर-168 की तरफ भागे.
बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर किया फायर
पुलिस ने उनका पीछा किया, तो बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया. इस पर पुलिस ने जबाबी करवाई करते हुए फायर किया. इस दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. घायल बदमाश ने अपना नाम बादल पुत्र अशोक निवासी गली नम्बर-1, विजयनगर, थाना विजयनगर, जिला गाजियाबाद बताया है.
घायल बदमाश बादल को कराया गया जिला अस्पताल में भर्ती
पुलिस को उसके कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस और एक जिन्दा कारतूस .315 बोर और एक मोटरसाइकिल मिली है. भागे हुए बदमाश का नाम चिराग है. घायल बदमाश बादल को जिला अस्पताल भिजवाया गया है. उसके विरुद्ध जनपद गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, हत्या का प्रयास आदि के 11 मुकदमें पंजीकृत है. वह थाना बिसरख में दर्ज एक मामले में वांछित चल रहा था.
इससे पहले ग्रेटर नोएडा के कोतवाली दादरी थाना क्षेत्र स्थित ओमीक्रोन के पास बुलेट सवार बदमाश और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में लूट के मामले में फरार चल रहा 25 हज़ार का इनामी बदमाश मनीष पैर में गोली लगने से घायल हो गया था.पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. बदमाश के पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस और सफेद रंग की बिना नम्बर प्लेट की बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की थी. एडिशनल डीसीपी ने बताया था कि पूछताछ में मनीष ने लूट की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की थी और 6 महीने पहले वह कासना थाने से जेल गया था.